बोकारो : अपराध की योजना बनाते आठ गिरफ्तार

चार बाइक, लूट के दो मोबाइल, नकद राशि व एक देसी कट्टा बरामद महुआटांड़ थाना क्षेत्र की अलग-अलग चार घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता बोकारो : विजयादशमी के दिन पुलिस ने महुआटांड़ थाना क्षेत्र में लूटपाट व डकैती की योजना बना रहे आठ अपराधियों को ललपनिया के अइयर गांव व चोरगांवां से गिरफ्तार किया है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 10:12 AM
चार बाइक, लूट के दो मोबाइल, नकद राशि व एक देसी कट्टा बरामद
महुआटांड़ थाना क्षेत्र की अलग-अलग चार घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता
बोकारो : विजयादशमी के दिन पुलिस ने महुआटांड़ थाना क्षेत्र में लूटपाट व डकैती की योजना बना रहे आठ अपराधियों को ललपनिया के अइयर गांव व चोरगांवां से गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, लूट के दो मोबाइल, अपाची, पल्सर बाइक व एक स्कूटी सहित लूट का साढ़े दस हजार रुपया नकद भी बरामद किया है. एसपी ने बताया : गिरफ्तार अपराधियों में कुलदीप प्रजापति उर्फ भूता, अमित, रघुनाथ उर्फ लुल्ला, अशोक, सोनू, निरंजन, छोटू व जसिन शामिल हैं. एसपी के मुताबिक इस गैंग में कुल चार अपराधी बेहद शातिर है. इसमें कुलदीप सरगना है.
वह पूर्व में रामगढ़ जिला में डकैती व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया : पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है. गिरफ्त में आये अपराधी ललपनिया, अइयर, चोरगांवां व तापीन(चरही) आदि के रहने वाले हैं. छापेमारी टीम में महुआटांड़ थाना प्रभारी वसीम अहमद, एएसआइ अनुज कुमार सिंह आदि थे.
जानकारी के अनुसार, अप्रैल में टिकाहारा, अगस्त में सरैयाडीह, सितंबर में गांगपुर व इसी माह चोरगांवां के पास सड़क में लूटपाट व डकैती के वारदात को उक्त गिरोह ने अंजाम दिया था. गिरोह ने कुल पांच लाख नकद, मोबाइल व अन्य सामान लूटे थे. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में गिरोह ने चारों कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version