फर्नीचर गोदाम में लगी आग चार लाख रुपये का नुकसान

चास : चास थाना क्षेत्र अंतर्गत अंसारी मुहल्ला हाजी नगर स्थित शाहीन स्टील फर्नीचर गोदाम में बुधवार की दोपहर में आग लग गयी. इसमें लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. गोदाम संचालक ने बताया कि गोदाम के ऊपर से ही 11000 वोल्ट का तार गुजरा है. साथ ही वहीं से एक एलटी लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 5:25 AM
चास : चास थाना क्षेत्र अंतर्गत अंसारी मुहल्ला हाजी नगर स्थित शाहीन स्टील फर्नीचर गोदाम में बुधवार की दोपहर में आग लग गयी. इसमें लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. गोदाम संचालक ने बताया कि गोदाम के ऊपर से ही 11000 वोल्ट का तार गुजरा है. साथ ही वहीं से एक एलटी लाइन भी गुजरी है.
हवा चलने के कारण दोनों तारों में संपर्क हो गया और चिंगारी निकलने लगी. चिंगारी गोदाम के बरामदा में रखे नये-नये फर्नीचर पर गिरी और आग लग गयी. जब तक गोदाम में काम करने वाले कर्मियों को इसकी जानकारी होती, फोम ने आग पकड़ ली. आग भड़कती देख तुरंत संचालक व कर्मियों ने आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाया और आसपास के लोगों की मदद से घरों से पानी लाकर आग काफी हद तक बुझा दी गयी.
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू
घटना के समय मौजूद गोदाम के संचालक आफताब आलम ने चास पुलिस व अग्निशमन विभाग को फोन कर अगलगी की सूचना दी. दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. दमकल कर्मियों ने पूरी तरह से आग को बुझा दिया. गोदाम संचालक ने अग्निशमन विभाग व चास थाना को आवेदन भी दिया है.

Next Article

Exit mobile version