बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को शो-कॉज करने का निर्देश
पेटरवार : पेटरवार स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को पेटरवार प्रमुख सीमा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. गत माह हुई बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर विभागवार समीक्षा की गयी. कई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण कई प्रस्तावों का अनुमोदन नहीं किया जा […]
पेटरवार : पेटरवार स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को पेटरवार प्रमुख सीमा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. गत माह हुई बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर विभागवार समीक्षा की गयी. कई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण कई प्रस्तावों का अनुमोदन नहीं किया जा सका.
आज हुई पंचायत समिति की बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पीएचइडी विभाग, प्रखंड आपूर्ति विभाग, पुलिस प्रशासन विभाग, श्रम प्रवर्तन विभाग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों की गैर मौजूदगी की वजह से प्रखंड प्रमुख सीमा देवी ने रोष जताया. सभी विभागों को शो कॉज करने का निर्देश पंचायती राज पदाधिकारी को दिया.
उप प्रमुख दामोदर ठाकुर ने ओरदाना पंचायत के पिपरियांग नाला का पुल निर्माण एवं चरगी पंचायत के कदमा टोला के उलघुटु में बने दो चेक डैम की उच स्तरीय जांच कराने की मांग सदन में रखी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि शांति लाल जैन, विधायक प्रतिनिधि मुकेश कुमार महतो, पंचायत समिति के बैजनाथ महतो, प्रमिला कुमारी, सहोदरी देवी, गुड़िया देवी, उदय बेदिया, अनीता देवी, सुखलाल मुर्मू, लालेश्वर टुडु, विदेशी रजवार, बेबी मनीष जायसवाल, पंचायती राज पदाधिकारी मानु घोष, बीपीओ प्रमोद कुमार, सीडीपीओ अर्चना एक्का, बीसीओ बबलू यादव, बीटीएम लूटबरण महतो, सहायक अभियंता देवीलाल हांसदा, दीपक मधुकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.