profilePicture

ललपनिया : टीटीपीएस के कंप्रेसर हाउस में लगी आग, उत्पादन ठप, लाखों का नुकसान

महुआटांड़ : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया के कंप्रेसर हाउस में मंगलवार की दोपहर तड़के 12 बजे के करीब आग लग गयी. जिसमें जलकर कई कंप्रेसर मशीन व इलेक्ट्रिक डिवाइस बर्बाद हो गये. बताया गया कि आग की लपटों से वहां धुंआ भर गया. आनन-फानन में दमकल के जरिए आग पर काबू करने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 6:29 PM
an image

महुआटांड़ : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया के कंप्रेसर हाउस में मंगलवार की दोपहर तड़के 12 बजे के करीब आग लग गयी. जिसमें जलकर कई कंप्रेसर मशीन व इलेक्ट्रिक डिवाइस बर्बाद हो गये. बताया गया कि आग की लपटों से वहां धुंआ भर गया. आनन-फानन में दमकल के जरिए आग पर काबू करने का प्रयास किया गया.

करीब एक-सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर, परियोजना से उत्पादन भी मशीनों के जल जाने से उत्पादन ठप हो गया है. जानकारी के मुताबिक, कंप्रेसर हाउस दो पार्ट में है. एक पार्ट लगभग पूरा जल गया है. इससे लाखों का नुकसान हुआ है.

प्रबंधन फिलहाल आग से हुए नुकसान और ठप उत्पादन को चालू करने पर युद्धस्तर पर जुटी हुई है. महाप्रबंधक सनातन सिंह ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version