पेटरवार : पलायन की भेंट चढ़ा सदमाकला का अघनु
रोजगार की तलाश में गया था बिहार पेटरवार : सदमाकला पंचायत के टकाहा ग्राम का युवक अघनु महतो (21 वर्ष) पलायन की भेंट चढ़ गया. गुरुवार को जैसे ही उसका शव टकाहा पहुंचा, गांव में मातम छा गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वार्ड संख्या छह निवासी सुरेश महतो का अविवाहित […]
रोजगार की तलाश में गया था बिहार
पेटरवार : सदमाकला पंचायत के टकाहा ग्राम का युवक अघनु महतो (21 वर्ष) पलायन की भेंट चढ़ गया. गुरुवार को जैसे ही उसका शव टकाहा पहुंचा, गांव में मातम छा गया.
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वार्ड संख्या छह निवासी सुरेश महतो का अविवाहित पुत्र अघनु काम की तलाश में बिहार के समस्तीपुर जिला स्थित विद्यापति ग्राम सोमवार 29 अक्टूबर को अपने साथियों के साथ गया था. वह हाइवा चलाता था. साथियों के अनुसार 30 अक्टूबर को उसे पेट दर्द और उल्टी और दस्ता होने पर दवा दी गयी.
उसके बाद वह ठीक हो गया. पुन: 31 अक्टूबर को उसका पेट दर्द करने लगा तो उसे लेकर विद्यापति ग्राम स्थित सरकारी अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने जांच के बाहर रेफर कर दिया. हमलोग बाहर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसकी मौत हो गयी.