13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो : झरिया डिवीजन व वेस्ट बोकारो के लिए हुआ टीसीडब्लूए-3 का एग्रीमेंट

एक जुलाई 2015 के बाद बहाल कर्मियों को मिलेगा तीन इंक्रीमेंट बेरमो : टाटा कोलियरीज वेज एग्रीमेंट (टीसीडब्ल्यूए)-3 पर मंगलवार को अंतिम मुहर लग गयी है. यह एग्रीमेंट 01.07.2015 से 30.06.2022 तक सात साल के लिए देय होगा. टाटा अंतर्गत वेस्ट बोकारो व झरिया डिवीजन के करीब 7200 कोल कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. उक्त […]

एक जुलाई 2015 के बाद बहाल कर्मियों को मिलेगा तीन इंक्रीमेंट
बेरमो : टाटा कोलियरीज वेज एग्रीमेंट (टीसीडब्ल्यूए)-3 पर मंगलवार को अंतिम मुहर लग गयी है. यह एग्रीमेंट 01.07.2015 से 30.06.2022 तक सात साल के लिए देय होगा.
टाटा अंतर्गत वेस्ट बोकारो व झरिया डिवीजन के करीब 7200 कोल कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. उक्त जानकारी राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अपने ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस एग्रीमेंट पर टाटा के एमडी टीभी नरेंद्रन, वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी के अलावा राकोमसं के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर हैं.
पहली बार हुआ करार पर पुनर्विचार
श्री सिंह ने बताया कि यह एग्रीमेंट गत 23.11. 2017 को हुआ था, पर कुछ प्रबंधकीय त्रुटियों के कारण करार को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था. टाटा के वेज एग्रीमेंट में यह पहला मौका है जब वेज एग्रीमेंट को री-ओपन किया गया तथा सारी त्रुटियां दूर की गयीं. श्री सिंह ने टीसीडब्ल्यूए को एनसीडब्ल्यूए से अपेक्षाकृत बेहतर बताया.
क्या है टीसीडब्लूए-3 एग्रीमेंट में
01.7.015 के बाद टाटा स्टील के कोल डिवीजन में बहाल मजदूरों में एमजीबी लाभ से वंचितों को अब तीन इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा.
जिन कर्मियों को एलटीसी 29,500 रु मिलना था, उनको सेकेंड क्लास का एलटीसी 27,500 रुपये मिला था. उन सभी को बकाया दो हजार रुपये मिलेगा.
बतौर ट्रेड अप्रेंटिस 01.07.2015 के बाद बहाल हुए जिनको एमजीबी नहीं मिला था, उन्हें 01.07.2015 से आज तक का एमजीबी का लाभ बतौर एरियर मिलेगा.
ओटी सीलिंग 14,599 रुपये बढ़ा कर 30,955 रुपये कर दी गयी.वेस्ट बोकारो के कर्मियों को उत्पादन लक्ष्य हासिल होने पर 525 रुपया से 1080 रुपया तक इंसेंटिव मिलेगा. कर्मी चाहे जिस पद पर हों, उन्हें ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स बढ़ने के साथ यह मिलेगा. जिन कर्मचारियों को प्रोमोशन मिलने पर इसका लाभ नहीं मिल रहा था, उन सभी को अब पदोन्नति का लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें