लुगुबुरु मार्ग में सोलर लाइट लगाने का कार्य हुआ शुरू, लगाये जायेंगे 100 सोलर लाइट

महुआटांड़ : लुगुबुरु मार्ग (लुगु पहाड़) में बुधवार से सोलर लैंप लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया. लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मार्ग के मुख्य द्वार (प्रारंभ में) एक सोलर लाइट लगाकर कार्य शुरू कराया. अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लॉबिन मुर्मू, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, मेघराज मुर्मू, दिलीप मरांडी आदि कई पदाधिकारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 4:30 PM

महुआटांड़ : लुगुबुरु मार्ग (लुगु पहाड़) में बुधवार से सोलर लैंप लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया. लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मार्ग के मुख्य द्वार (प्रारंभ में) एक सोलर लाइट लगाकर कार्य शुरू कराया. अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लॉबिन मुर्मू, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, मेघराज मुर्मू, दिलीप मरांडी आदि कई पदाधिकारी व सदस्य खुद एक-एक सोलर पैनल व पोल लेकर मार्ग में चढ़े.

इस दौरान पदाधिकारियों व सदस्यों में भारी खुशी थी. कार्य एजेंसी जरेडा से संबद्ध एसजे इंटरप्राइजेज रांची द्वारा दरबार चट्टानी स्थित मुख्य द्वार से पूरे लुगुबुरु मार्ग (7 किमी) में 80 प्‍वाइंट पर सोलर लाइट लगाये जाने हैं. जबकि, 20 सोलर लाइट ऊपर लुगु गुफा परिसर में लगाये जाने हैं.

प्रोजेक्ट इंचार्ज मो खालिद आलम ने बताया कि कुल 100 सोलर लाइट लगाये जायेंगे और करीब एक सप्ताह में काम पूरा कर लिया जायेगा. अध्यक्ष बबुली सोरेन व सचिव लॉबिन मुर्मू ने कहा कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान दिन-रात लाखों श्रद्धालु लुगु गुफा में अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना के लिए इस मार्ग में आवाजाही करते हैं.

सोलर लाइट लग जाने से रात में श्रद्धालुओं को भारी राहत मिलेगी और धोरोमगाढ़ के विकास को भी बल मिलेगा. विदित हो कि 22 व 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन होना है. सरकार व आयोजक समिति तैयारियों पर रेस है. गत 25 अक्टूबर को मंत्री अमर कुमार बाउरी की मौजूदगी में जिला प्रशासन व समिति की बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा को मार्ग में सोलर लाइट के जरिए बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पर बल दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version