बालीडीह : एंबुलेंस, नाव के साथ गोताखोर दल भी तैनात

बालीडीह : बालीडीह थाना क्षेत्र स्थिति गरगा डैम में छठ पूजा व्रतियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण व्यवस्था की है ताकि व्रतियों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो. तीन तथा चार पहिया वाहनों को फोरलेन के किनारे ही रोकने की व्यवस्था की गयी है. बालीडीह थाना पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2018 10:01 AM
बालीडीह : बालीडीह थाना क्षेत्र स्थिति गरगा डैम में छठ पूजा व्रतियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण व्यवस्था की है ताकि व्रतियों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो. तीन तथा चार पहिया वाहनों को फोरलेन के किनारे ही रोकने की व्यवस्था की गयी है.
बालीडीह थाना पुलिस सहित जिला प्रशासन ने गरगा डैम में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिहाज से एक एंबुलेंस, नाव तथा गोताखोरों का एक दल भी गरगा डैम में तैनात किया गया है. छठ घाट की साज-सज्जा को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है.
आज से दो दिन चार घंटे बड़े वाहनों की नो एंट्री
एनएच-23 फोरलेन की एक सड़क को रेलवे फाटक तथा बालीडीह मोड़ के बीच बंद किया जायेगा. मंगलवार दिन दो बजे से शाम सात बजे तक तथा बुधवार सुबह तीन बजे से आठ बजे तक फोरलेन बंद रखा जायेगा. इस बीच में बड़े माल वाहकों को टोल प्लाजा में रोके रखने की भी योजना है ताकि सड़क जाम की स्थिति से बचा जा सके.
लोक आस्था के इस महापर्व में श्रद्धालु तथा आम जनता की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. हमारा प्रयास शांतिपूर्ण माहौल में यातायात और श्रद्धालु की सुविधा को सुनिश्चित करना है.
कमल किशोर, बालीडीह थाना, इंस्पेक्टर

Next Article

Exit mobile version