पिंड्राजोरा: पत्नी की हत्या करने वाले बारूनी कैवर्त को पिंड्राजोरा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के समक्ष उसने हत्या की बात भी कबूल कर ली है. हत्या में प्रयुक्त औजार लोहे का कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस के समक्ष दिये बयान में बारूनी ने कहा : अपनी पत्नी मंजुरा देवी को खेत पर गोबर डालने को कह रहा था. उसने गोबर डालने से मना कर दिया. दूसरे दिन गोबर डालने की बात कही. इसी बात पर मुङो गुस्सा आ गया और घर में रखे लोहे कुल्हाड़ी से उसके गरदन पर चला दिया. उसके गिरने पर माथे पर दो बार वार किया और हाथ की अंगुलियां काट दी. मेरे ससुर ने मना किया, तो उनपर भी वार कर दिया. इससे उनका बायां हाथ कट गया. कुर्रा पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार महतो को मारने की नियत से उसपर हमला किया, लेकिन वह भाग निकला.
एसे आया गिरफ्त में : घटना को अंजाम देने के बाद बारूनी कैवर्त चारो तरफ से घिर गा और बगल में रखी बिचाली के पुंज में छुपा रहा. गांव के युवक और पुलिस ने उसे चारो ओर से घेर रखा था. अंत में वह पुंज से निकल कर तालाब की ओर भागने का प्रयास करने लगा. हल्ला होने पर वह फिसलकर कुआं में जा गिरा. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.