नगर निगम ने विभिन्न दुकानों में चलाया छापेमारी अभियान, 6275 किलो पॉलीथिन जब्त
चास : नगर निगम की ओर से शुक्रवार को शुक्रवार को मेनरोड के विभिन्न दुकानों में अवैध पॉलीथिन को लेकर छापेमारी की गयी. नेतृत्व नगर प्रबंधक सब्बीर आलम ने किया. इस दौरान शंभुनाथ भंडार से कुल 6275 किलो अवैध पॉलीथिन बरामद किया गया. उक्त छापेमारी चास पुलिस के सहयोग से किया जा रही थी. निगम […]
चास : नगर निगम की ओर से शुक्रवार को शुक्रवार को मेनरोड के विभिन्न दुकानों में अवैध पॉलीथिन को लेकर छापेमारी की गयी. नेतृत्व नगर प्रबंधक सब्बीर आलम ने किया. इस दौरान शंभुनाथ भंडार से कुल 6275 किलो अवैध पॉलीथिन बरामद किया गया. उक्त छापेमारी चास पुलिस के सहयोग से किया जा रही थी. निगम कर्मियों ने बरामद 251 बोरी में भरे पॉलीथिन को जब्त किया है.
जिसका बाजार मूल्य करीब दस लाख रुपये बताया जा रहा है. साथ ही निगम की ओर से शंभुनाथ भंडार के संचालक विश्वनाथ अग्रवाल से एक लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला. श्री आलम ने बताया कि जब्त सभी पॉलीथिन को नष्ट करने के लिये भेजा जायेगा. अगर फिर से अवैध पॉलीथिन के साथ पकड़े जाते हैं, तो प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व भी शंभूनाथ भंडार से अवैध पॉलीथिन बरामद किया गया था. इस दौरान पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया था. इसके बावजूद व्यवसायी ने आदेश की अवहेलना किया. इस संबंध में एक रिपोर्ट राज्य सरकार को भी भेजी जायेगी. मौके पर निगम के टैक्स कलेक्टर मुकेश पाठक, अनिल कुमार रजवार, चंदन दाराद, प्रवीण कुमार सिन्हा सहित चास थाना के दारोगा शमीम खान दल-बल के साथ मौजूद थे.
श्री आलम ने बताया कि पूरे राज्य में बैन होने के बावजूद व्यापारी बड़े स्तर पर अभी भी पॉलीथिन की बिक्री कर रहे हैं. पहली बार पकड़े जाने पर मामूली जुर्माना वसूला जा रहा है. साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है. दूसरी बार पकड़े जाने पर भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. तीसरी बार पकड़े जाने पर निगम की ओर से आरोपी व्यवसायी के खिलाफ जुर्माना के साथ-साथ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है. जिसके तहत व्यवसायी को गिरफ्तार किया जायेगा.
दो दिनों में जब्त किये 20 लाख मूल्य के पॉलीथिन
बीते दो दिनों में निगम की ओर से करीब 20 लाख रुपये मूल्य का अवैध पॉलीथिन जब्त किया गया है. गौरतलब हो कि गुरुवार को भी निगम कर्मियों ने यदुवंश नगर स्थित ट्रांसपोर्ट गली से एक ट्रक में लदे करीब 7 टन अवैध पॉलीथिन जब्त किया था. जिसका बाजार मूल्य करीब 10 लाख रूपये बताया जा रहा है. उक्त ट्रक बंगाल ले जाया जा रहा था. ट्रक निगम कार्यालय के प्रांगण में रखा गया है. श्री आलम ने बताया कि पॉलीथिन को नष्ट किया जायेगा.