आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों को जल्द कराएं खर्च का भुगतान : स्वरूप
बोकारो : झारखंड राज्य विकास परिषद् के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को बोकारो समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिला में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योग्य लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में कार्रवाई करें. आयुष्मान भारत […]
बोकारो : झारखंड राज्य विकास परिषद् के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को बोकारो समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिला में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योग्य लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में कार्रवाई करें.
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के इलाज के बाद अस्पतालों को यथाशीघ्र भुगतान कराया जाये, ताकि अस्पताल योजना में रुचि लें. उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना को सुचारु रूप से संचालित कराने को कहा. स्वच्छ भारत मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि लोगों को शौचालय उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएं. संबंधित पदाधिकारी फील्ड में जाएं.
ये थे उपस्थित : बैठक में डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, बियाडा सचिव मनोज जायसवाल, डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, चास एसडीओ सतीश चंद्रा, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ प्रेमरंजन सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावे सभी बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे.
जनता की शिकायतों का निदान समय पर करें
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों का निदान समय पर किया जाये. शिकायत निवारण की अंतिम तिथि भी निर्धारित हो. शिकायत का निवारण नहीं होने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी पर जवाबदेही तय करें.
योजनाओं के फीडबैक के लिए एप करें विकसित
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड की समस्याओं को केंद्र स्तर पर समाधान के लिए संबंधित मंत्रालय को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं की जानकारी ली व समाधान के सुझाव भी लिये. कहा कि अधिकारी स्थलों का भ्रमण कर अनौपचारिक रूप से लोगों से बातें करें व योजनाओं के बारे में फिडबैक लें. फिडबैक व सुझाव लेने के लिए एप भी विकसित करें.