वो कौन थी ?

20 फरवरी 1988 को चेल्सिया लंदन में जन्मी अभिनेत्रा जिया खान को लोग बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नफीसा के नाम से जानते थे.मगर बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होंने असल नाम नफीसा को बदल कर जिया खान कर लिया था. अली रिज्वी खान और राबिया अमीन की पुत्री जिया ने लंदन ने साहित्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

20 फरवरी 1988 को चेल्सिया लंदन में जन्मी अभिनेत्रा जिया खान को लोग बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नफीसा के नाम से जानते थे.मगर बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होंने असल नाम नफीसा को बदल कर जिया खान कर लिया था.

अली रिज्वी खान और राबिया अमीन की पुत्री जिया ने लंदन ने साहित्य और फिल्म स्टडिज की पढाई की. लंदन के ली स्ट्रास्बर्ग में जिया ने ड्रामैटिक आर्ट्स की भी पढ़ाई कि. उन्हे बॉलीवुड में पहला ब्रेक 2004 में महेश भट्ट के बैनर तले बनी फिल्म तुमसा नहीं देखा में इमरान हाशमी के अपोजिट मिल रहा था, पर कम उम्र की लगने की वजह से फिल्म में दिया मिर्जा को कास्ट कर लिया गया.

2007 में जिया को रामगोपाल वर्मा कि फिल्म निशब्द में पहला ब्रेक मिला. अमिताभ बच्चन के अपोजिट जिया इस फिल्म में नजर आईं. 2008 की आमिर खान स्टारर गजिनी में भी जिया एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका में नजर आईं. फिल्म में उनके अभिनय की तारिफ भी हुई. 2010 में उन्हें अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल में देखा गया. साजिद खान की हाउसफुल में जिया ने कैमियो रोल किया था.

बताया जा रहा है कि जिया फिर नाम बदलने के मूड में थी. खुद जिया ने पिछले दिनों ट्वीट किया था कि वह अपने मूल नाम का दोबारा इस्तेमाल करने जा रही हैं, मगर ऐसा हुआ नहीं. अपेक्षा के अनुसार उन्हें सफलता नहीं मिल पायी.

Next Article

Exit mobile version