चास : दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में आइटी जैम उत्सव का आयोजन

चास : दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में शनिवार को आइटी जैम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत विद्यार्थियों को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन व एचटीएमएल प्रोग्राम से संबंधित टास्क दिये गये थे. इसमें वर्ग चतुर्थ से नवम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. विदित हो कि यह उत्सव सह-शैक्षिक गतिविधि पर आधारित था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 10:01 AM
चास : दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में शनिवार को आइटी जैम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत विद्यार्थियों को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन व एचटीएमएल प्रोग्राम से संबंधित टास्क दिये गये थे.
इसमें वर्ग चतुर्थ से नवम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. विदित हो कि यह उत्सव सह-शैक्षिक गतिविधि पर आधारित था. जो कि जूनियर व सीनियर दो लेवल में आयोजित किया गया था. इसमें विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषय के आधार पर टास्क को पूरा किया. पहले लेवल में कक्षा चतुर्थ, पंचम, षष्ठम व सप्तम के विद्यार्थियों को शामिल किया था. जिसे 16 समूह में बांटा गया था.
इस दौरान विद्यार्थियों ने झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों की भौगोलिक स्थिति को दर्शाते हुये अपना-अपना प्रेजेंटेशन तैयार किया. भारत के महापुरुषों स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा, सरोजिनी नायडू आदि पर भी पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाया. दूसरे लेवल में वर्ग अष्टम व नवम के विद्यार्थियों को आठ समूह में बांटकर कार्य दिया गया था.
टॉस्क में विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित विषय पर जैसे शुद्ध पानी का संरक्षण, जल प्रदूषण, वायू प्रदूषण व ग्लोबल वॉर्मिंग आदि महत्वपूर्ण विषय पर प्रेजेंटेशन तैयार किया. एचटीएमएल कोडिंग द्वारा वेबसाइट भी बनाया. इस उत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या रश्मि सिन्हा ने कम्प्यूटर लैब में विद्यार्थियों के पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन व वेबसाइट का निरीक्षण किया. मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.

Next Article

Exit mobile version