कसमार : कसमार व पेटरवार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की सुबह छह क्विंटल चोरी की कोयला के साथ छह बाइक जब्त की गयी है. कसमार थाना क्षेत्र व पेटरवार थाना के इलाके में सोनपुरा से खेतको के बीच कसमार थाना प्रभारी रंजीत कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार व एएसआइ केएन पाठक समेत पुलिस बल के साथ शनिवार की सुबह छापेमारी की गयी.
चोरी का कोयला लादकर आ रहे छह बाइक सवार पुलिस को आता देख बाइक छोड़ भाग खड़े हुए. पुलिस कोयला व सभी बाइक जब्त कर थाना ले आयी है. कसमार थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया : इस क्षेत्र में बाइक से चोरी की कोयला ढोने की गुप्त सूचना के बाद यह कार्रवाई की गयी.