रघुवर सरकार शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल : बाबूलाल
फुसरो : पूर्व सीएम व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार शिक्षा, रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की किल्लत है. पारा शिक्षकों के भरोसे राज्य के 38000 स्कूल संचालित हैं लेकिन सरकार पारा शिक्षकों की सेवा भी ढंग से नहीं ले पा रही […]
फुसरो : पूर्व सीएम व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार शिक्षा, रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की किल्लत है. पारा शिक्षकों के भरोसे राज्य के 38000 स्कूल संचालित हैं लेकिन सरकार पारा शिक्षकों की सेवा भी ढंग से नहीं ले पा रही है. वेतन और स्थायीकरण की मांग करने पर पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया जाता है.
श्री मरांडी रविवार को गिरिडीह से रांची जाने के क्रम में फुसरो बाजार में झाविमो नगर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान झाविमो कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में डॉ शकुंतला कुमार, नगर अध्यक्ष अभय विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक मो हाशिम अंसारी, केंद्रीय सदस्य अश्विनी कुमार, प्रेम सिंह, बोकारो महानगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार महतो, कुलदीप कुशवाहा आदि मौजूद थे. बैठक में झाविमो सुप्रीमो ने संगठन विस्तार करने सहित आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया.