चास : चास प्रखंड क्षेत्र के बाधाडीह गांव में रविवार को कांग्रेस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे ने कहा कि देश और राज्य का विकास कांग्रेस की सरकार ही कर सकती है. वर्तमान भाजपा सरकार लोगों को लूटने में लगी हुई है. इस सरकार ने पिछले चार सालों से महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.
इससे देश नर्क की ओर अग्रसर हो रहा है. हजारों युवा व किसान बेरोजगारी की दशा में बाहर पलायन करने को विवश हैं. इससे निजात पाने का एक ही उपाय है, भाजपा को शासन से मुक्त करना होगा. सड़क, रोटी, कपड़ा जैसे मुद्दों पर सरकार के प्रतिनिधि लोगों को ठग रहे हैं.
जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल : कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया पांडेय ने की. इस मौके पर जदयू के संगठन मंत्री संतोष कुमार महतो व चास प्रखंड अध्यक्ष विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओंने कांग्रेस का दामन थामा. श्री दुबे ने माला पहना कर इनका स्वागत किया. मौके पर लालजी महतो, महानंद गोराईं, मानिक कुमार, अनिल महतो, सोहराई महतो, मिहिर गोराई, ताजुद्दीन अंसारी, प्रफुल्ल गोप, देवकी देवी कांग्रेस में शामिल हुए.