शक्ति ऐप डाउनलोड करने के मामले में बोकारो राज्य में अव्वल : एसपी

बोकारो : जिले में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिये एसपी कार्तिक एस ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार को क्राइम मीटिंग की. इस दौरान जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. एसपी ने गत अक्टूबर माह में क्राइम कंट्रोल करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 7:15 AM
बोकारो : जिले में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिये एसपी कार्तिक एस ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार को क्राइम मीटिंग की. इस दौरान जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. एसपी ने गत अक्टूबर माह में क्राइम कंट्रोल करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक दर्जन पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को एसपी ने अापराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित पड़े मामलों के निष्पादन आदि का निर्देश दिया.
14 मामलों में 38 अपराधियों को मिली सजा : बैठक के संबंध में एसपी ने पत्रकारों को बताया कि गत अक्टूबर माह में जिला में क्राइम कंट्रोल करने में कई पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 30 किलो गांजा जब्त कर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया गया है.
इसके अलावा आर्थिक अपराध के क्षेत्र में भी पुलिस ने काफी मात्रा में अवैध कोयला, लोहा, अवैध शराब, चोरी का बाइक, मोबाइल, ट्रैक्टर, टेंपू, टाटा 407 आदी जब्त कर 151 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के बेहतर अनुसंधान के कारण गत माह में 14 मामलों के 38 अपराधियों को न्यायालय से सजा सुनायी गयी है.
आठ हजार महिलाएं करती हैं शक्ति ऐप का उपयोग
एसपी ने कहा : महिलाओं द्वारा शक्ति ऐप डाउनलोड करने के मामले में बोकारो पूरे राज्य में अव्वल है. दो माह पूर्व तक शक्ति ऐप डाउनलोड करने के मामले में रांची नंबर वन था. रांची में फिलहाल लगभग पांच हजार महिलाएं अपने मोबाइल में शक्ति ऐप डाउनलोड कर उसका लाभ उठा रही हैं, जबकि बोकारो में शक्ति ऐप के आठ हजार 71 यूजर हो चुके हैं.
इन अधिकारियों को मिला प्रशस्ति पत्र
गत माह जिले में क्राइम कंट्रोल करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले चास एसडीपीओ बहामन टूटी, ट्रैफिक डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, चास थानेदार सह इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय, माराफारी थानेदार सह इंस्पेक्टर राजीव कुमार, हरला थानेदार सह इंस्पेक्टर नोवेल कुजूर, बेरमो थानेदार सह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साहू, गांधीनगर थानेदार राम बिहारी सिंह, महुआटांड़ थानेदार वसीम अहमद, पिंड्राजोरा थानेदार त्रिलोचन तामसोय, भोजुडीह ओपी प्रभारी विनोद उरांव व महिला थानेदार संगीता कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version