Advertisement
बीजीएच परिसर में ब्रेक की जगह चालक से दब गया एक्सीलरेटर
बोकारो : बोकारो जनरल अस्पताल परिसर में सोमवार की सुबह कार के चालक ने भूलवश कार में ब्रेक के बजाय एक्सीलेरेटर दबा दिया. छोटी सी इस भूल के कारण बीएसएल कर्मी कार चालक की पत्नी व सरहज कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिलाओं में सेक्टर दो बी, आवास […]
बोकारो : बोकारो जनरल अस्पताल परिसर में सोमवार की सुबह कार के चालक ने भूलवश कार में ब्रेक के बजाय एक्सीलेरेटर दबा दिया. छोटी सी इस भूल के कारण बीएसएल कर्मी कार चालक की पत्नी व सरहज कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिलाओं में सेक्टर दो बी, आवास संख्या 02-392 निवासी बीएसएल कर्मी ब्रज मोहन सिंह की पत्नी यशोदा सिंह (45 वर्ष) व श्री सिंह की सरहज रेखा देवी (35 वर्ष) शामिल हैं.
घटना बोकारो जनरल अस्पताल की पिछले गेट के पास हुई है. दोनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों महिलाओं की स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना पाकर सेक्टर 4 थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार इऑन (जेएच09एजे-5990) को जब्त कर लिया है. कार चालक ब्रज मोहन सिंह बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम मिल में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है.
कैसे हुई घटना
ब्रज मोहन सिंह की पत्नी यशोदा सिंह को छठ पूजा के दौरान पैर में फ्रैक्चर हो गया था. यशोदा को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान श्री सिंह ने बिहार के जिला गया, थाना रिवर सराय, ग्राम लोदीपुर निवासी अपने साढ़ू रवींद्र प्रसाद की पत्नी रेखा देवी को पत्नी की देखरेख के लिए बोकारो बुलाया था.
श्री सिंह की पत्नी को सोमवार को बीजीएच से छुट्टी दे दी गयी. अपनी नयी कार से श्री सिंह पत्नी को लेने सुबह दस बजे बीजीएच पहुंचे. इस दौरान श्री सिंह की सरहज भी उनके साथ थी. पत्नी को व्हील चेयर पर लेकर बीजीएच के पिछले गेट के पास पहुंचे. श्री सिंह ने कार लाने की बात सरहज को कहा. इस दौरान सरहज को व्हीलचेयर पर पत्नी को लेकर अस्पताल के बाहर आने को कहा.
श्री सिंह की सरहज उनकी पत्नी को व्हीलचेयर पर लेकर बीजीएच के गेट के समक्ष सड़क पर खड़ी थी. कुछ देर में श्री सिंह अपनी कार लेकर आये और कार रोकने के बजाय भूलवश ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. इससे श्री सिंह की पत्नी व सरहज लहूलुहान होकर जख्मी हो गयी. कार बीजीएच की दीवार से टकराने के बाद रुक गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement