ललपनिया/महुआटांड़ : लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में दो दिवसीय 18वां अंतरराष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन (राजकीय महोत्सव) गुरुवार से शुरू हुआ. मुख्य सम्मेलन शुक्रवार को होगा़ इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. गुरुवार को देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जत्था यहां पहुंचा और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा़ पहले दिन यहां करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
श्रद्धालुओं ने पवित्र सीता नाला में स्नान-ध्यान के बाद लुगु पहाड़ी में स्थित सात किमी ऊपर लुगुबुरु घिरी दोलान के लिए प्रस्थान किया़ चढ़ाई शुरू करने के पूर्व श्रद्धालुओं ने मुख्य द्वार पर सकुशल यात्रा के लिए पूजा-अर्चना की व मत्था टेका. पूजा सामग्रियों की दुकानों में श्रद्धालुओं की कतारें देखी गयी. बड़ी संख्या में संताली युवा भी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे है़ं धोरोमगाढ़ को नजदीक से देखने व अपने गौरवशाली अतीत जानने का मौका मिलने पर युवाओं में उत्साह था़
लुगू बाबा का दर्शन कर कृतार्थ हो गये : श्रद्धालुओं ने कहा कि लुगू बाबा का दर्शन कर कृतार्थ हो गये. सम्मेलन स्थल में झारखंड की संस्कृति की झलक दिखी. पाहन सरायकेला के देवी चरण मुर्मू व चेतन हांसदा छरछरिया धाम में स्नान कर सीधे लुगू पहाड़ स्थित लुगू बाबा देव स्थल में पूजा करने के लिए चले गये.