सरना महाधर्म सम्‍मेलन : आस्था व परंपरा को कायम रखने की जरूरत : शिबू सोरेन

बेरमो/ललपनिया : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि जब पूरे झारखंड में महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन चला रहा था, तब कई दफा लुगूबुरु क्षेत्र में आया. संथालियों का यह महान आस्था का केंद्र है, इस आस्था और परंपरा को आपको भुलाना नहीं है. इसे आगे भी कायम रखने की जरूरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 6:39 PM

बेरमो/ललपनिया : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि जब पूरे झारखंड में महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन चला रहा था, तब कई दफा लुगूबुरु क्षेत्र में आया. संथालियों का यह महान आस्था का केंद्र है, इस आस्था और परंपरा को आपको भुलाना नहीं है. इसे आगे भी कायम रखने की जरूरत है. मैं भी पिछले कई वर्षों से यहां आकर लुगू बाबा से राज्य के सुख-समृद्धी की कामना करता रहा हूं.

लुगू बुरु में प्रकृति व ब्रह्मांड की वसुंधरा बसती है : अमर बाउरी

झारखंड के पर्यटन व खेल संस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि लुगुबुरु से झारखंड ही नही इसके अगल-बगल के राज्यों की बड़ी आबादी का जुड़ाव वर्षों से इस स्थल से रहा है. उमड़ा जनसमूह यह साबित करता है कि संथाली समाज ने अपनी आस्था व परंपरा को आज भी संजो कर रखा है. इस समाज से कई लोग प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, चिकित्सक व सेना में कार्यरत है लेकिन अपनी धर्म व परंपरा व सांस्कृतिक अनुष्ठान को बरकरार है.

उन्‍होंने कहा कि लुगुबुरु में प्रकृति व ब्रह्मांड का वसुंधरा बसता है. जिससे जुड़कर ये धार्मिक आस्था का केंद्र बना. पूर्वजों ने यहां कई अनुष्ठान किये. आज जब पूरे विश्व में पर्यावरण को लेकर एक खतरा मंडरा रहा है. ब्रह्मांड व वसुंधरा खतरे में है ऐसी स्थिति में इस समाज ने प्रकृति को सजाने व संवारने का काम करते हुए जीयो व जीने दो के कहावत को चरितार्थ किया है. कहा कि जल-जंगल व जमीन के साथ इस समाज ने एक बेहतर समांजस्य बनाकर रखा है. जल-जंगल व जमीन हमारे जीवन की मान्यता है. जीवन को प्रेरित करती है.

लुगूबुरु पर लगातार लोगों का आस्था व विश्वास बढ़ रहा है : योगेंद्र

गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा लुगूबुरु पर लगातार लोगों का आस्था व विश्वास बढ़ रहा है. लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. मैनें विधायक रहते या नहीं रहते भी हर संभव समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया है.

समारोह में ये भी थे उपस्थित

समारोह को गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू , समिति के बबली सोरेन, लोबिन मुर्मू ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व कमेटी द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को शॉल ओढाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह में घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल, कोयलांचल डीआईजी प्रभात कुमार, डीसी मृत्युंजय वर्णवाल, पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, जिलाध्यक्ष बिनोद महतो, जिप सदस्य सुषमा देवी, जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, गुणानंद महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, मंटू यादव, संतोष रजवार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version