मालती लग्जरी सिटी की लॉचिंग

बोकारो: नगर के सेक्टर पांच स्थित एनआइपीएम संगम हॉल में सोमवार को मालती लग्जरी सिटी का लॉंचिंग सांसद पशुपति नाथ सिंह, बोकारो विधायक समरेश सिंह, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी ने संयुक्त रूप से की. मौके पर लोगों ने 200 से अधिक फ्लैट की बुकिंग करायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

बोकारो: नगर के सेक्टर पांच स्थित एनआइपीएम संगम हॉल में सोमवार को मालती लग्जरी सिटी का लॉंचिंग सांसद पशुपति नाथ सिंह, बोकारो विधायक समरेश सिंह, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी ने संयुक्त रूप से की. मौके पर लोगों ने 200 से अधिक फ्लैट की बुकिंग करायी.

उन्होंने कहा : मालती सिटी बोकारो के लोगों को बेहतरीन मकान उचित राशि में बनाकर देंगा. मालती लग्जरी सिटी के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने कहा : यह अपार्टमेंट बोकारो की पहला अनोखा अपार्टमेंट होगा, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा.

इसके लिए कंपनी वचनबद्ध है. चौड़ी सड़क, 24 घंटे बिजली-पानी की सुविधा, कार पार्किग, मंदिर आदि सुविधा दी जायेगी. मौके पर विधायक उमाकांत रजक, नंदनलाल नायक, अजय कुमार,संजय कुमार, पंकज, गोपाल महतो उर्फ मामा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version