अब सांसद रवींद्र पांडेय पर यौन शोषण के प्रयास का आरोप

कतरास : भाजपा की एक जिला स्तरीय नेत्री द्वारा विधायक ढूलू महतो पर यौन शोषण के प्रयास के आरोप के बाद अब अंगारपथरा इलाके की एक महिला ने गिरिडीह के भाजपा सांसद रवींद्र पांडेय पर यौन शोषण के प्रयास की ऑन लाइन शिकायत कतरास थाना में दर्ज करायी है. सांसद समर्थक विनय सिंह पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 8:35 AM
कतरास : भाजपा की एक जिला स्तरीय नेत्री द्वारा विधायक ढूलू महतो पर यौन शोषण के प्रयास के आरोप के बाद अब अंगारपथरा इलाके की एक महिला ने गिरिडीह के भाजपा सांसद रवींद्र पांडेय पर यौन शोषण के प्रयास की ऑन लाइन शिकायत कतरास थाना में दर्ज करायी है. सांसद समर्थक विनय सिंह पर भी आरोप लगाया गया है. इस संबंध में कतरास थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि दोनों ही शिकायतों की जांच की जा रही है.
सांसद ने हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचा : शिकायत में महिला ने कहा है कि मेरा विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला नेत्री के साथ पुराना संबंध है. भाजपा नेत्री व नेत्री के पति ने उससे कहा कि दोनों का सांसद रवींद्र पांडेय से अच्छा संबंध है. तुम्हें किसी प्रकार का काम पड़ेगा तो मुझसे कहना, काम करवा देंगे. इसी बहकावे में आकर 23 नवंबर को नेत्री के पति से संपर्क किया.
उसी रात नेत्री का पति सांसद से मिलाने के लिए मसजिद पट्टी निवासी विनय सिंह के आवास पर ले गये. वहां पहले से ही सांसद पांडेय व विनय सिंह मौजूद थे. मुझे देखते ही विनय सिंह व नेत्री के पति कमरे से निकल गये. इसके बाद सांसद ने कहा कि सुनाओ, क्या समस्या है. जब समस्याएं सुनाने लगी तो सांसद ने मेरा हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींच लिया.
मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. जब हल्ला करने लगी और पार्टी के समक्ष बात रखने की धमकी दी तो उन्होंने हाथ छोड़ दिया. इसके बाद तुरंत विनय सिंह व व नेत्री का पति आया और कहा कि सांसद की बात मान लो, तुम्हें मालामाल कर देंगे.
मगर उनकी बात नहीं मानी और अपनी इज्जत बचाकर वहां से अपने घर चली आयी. सनद रहे कि विधायक ने अपने पर लगे आरोपों को सांसद का षड्यंत्र करार दिया था. इस संबंध में सांसद रवींद्र कुमार पांडेय का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया.

Next Article

Exit mobile version