बोकारो में सुरंग धंसी 12 लोग दबे, दो शव ले भागे ग्रामीण
ऊपरघाट (बोकारो) : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के पलामू पंचायत के रसबेड़वा जंगल में रविवार की रात अवैध कोयला उत्खनन के दौरान सुरंग धंसने से 12 लोगों के दबने की सूचना है. चर्चा है कि अवैध उत्खनन में शामिल लोग दो शव लेकर भाग गये. जानकारी के अनुसार, 20-25 ग्रामीण कोयला निकालने […]
ऊपरघाट (बोकारो) : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के पलामू पंचायत के रसबेड़वा जंगल में रविवार की रात अवैध कोयला उत्खनन के दौरान सुरंग धंसने से 12 लोगों के दबने की सूचना है.
चर्चा है कि अवैध उत्खनन में शामिल लोग दो शव लेकर भाग गये. जानकारी के अनुसार, 20-25 ग्रामीण कोयला निकालने गये थे. इसी दौरान सुरंग अचानक धंस गयी और 12 लोग दब गये. इसमें अधिकतर लोग तुपकाडीह और चलकरी के रहनेवाले हैं. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की.
घटना की जानकारी नहीं : इस संबंध में पूछे जाने पर बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. अगर क्षेत्र में ऐसी घटना घटी है, तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं गांधीनगर थाना प्रभारी आरबी सिंह का कहना है कि घटना इस थाना क्षेत्र का नहीं है.
गिरिडीह में भी दो दबे
गिरिडीह. िगरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदुवा गांव में मंगलवार को एक अवैध कोयला खदान धंस गयी. घटना में दो मजदूरों के दबे होने की आशंका है. हालांकि, देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी. चाल धंसने की खबर पुलिस तक भी पहुंची, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका है.