अतिक्रमणकारी कर रहे दूसरी जगह जमीन कब्जा करने की तैयारी

बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर इसकी चहारदीवारी से सटे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई गुरुवार से शुरू होगी. इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है. कार्रवाई में 500 से अधिक झुग्गी-झोंपड़ी हटेंगे. इनमें से कई लोग सेक्टर 12 ई के पास बीएसएल की खाली भूमि में अपना डेरा जमाने की जुगत में लग गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:15 AM
बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर इसकी चहारदीवारी से सटे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई गुरुवार से शुरू होगी. इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है. कार्रवाई में 500 से अधिक झुग्गी-झोंपड़ी हटेंगे. इनमें से कई लोग सेक्टर 12 ई के पास बीएसएल की खाली भूमि में अपना डेरा जमाने की जुगत में लग गये हैं. लोगों ने वहां बांस-बल्ली, रस्सी और अन्य तरीके से भूमि को घेर दिया है. इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को बीएसएल के सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
अतिक्रमणकारियों की संख्या अधिक थी. इसके कारण सुरक्षा विभाग की टीम पुन: पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची और अतिक्रमणकारियों द्वारा लगाये गये रस्सी व बांस आदि को हटा दिया गया. खबर लिखे जाने तक बीएसएल के सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर जमी हुई है.
कई लोगों ने समेटा अपना सामान
मालूम हो कि एयरपोर्ट की चहारदीवारी के पास से अतिक्रमण हटाने को लेकर बीएसएल प्रबंधन ने पहले ही नोटिस दिया है. लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी करा दिया है. बुधवार को यहां रहने वाले लोग अपना सामान समेटते नजर आये. लोग मालवाहक ऑटो व ठेला से सामान अन्य जगह पहुंचाते रहे. लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने सेक्टर इलाके की अन्य झोंपड़पट्टी में भाड़ा में घर लिया है तो कुछ लोग क्वार्टरों में बने आउट हाउस में सामान शिफ्ट कर रहे हैं.
आवश्यकता के अनुसार हटेगा अतिक्रमण : उपायुक्त
डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए गुरुवार से आवश्यकतानुसार अतिक्रमण हटाया जायेगा. सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस आदि दिया जा चुका है. अतिक्रमण के कारण चहारदीवारी का कार्य शुरू नहीं हो रहा है.
उजाड़ने के पहले बसाने की व्यवस्था करें प्रशासन : मन्नान
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने बुधवार को सेक्टर 12 एफ स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एयरपोर्ट व प्राइवेट अस्पताल के लिए सरकार वर्षों से बसे लोगों को उजाड़ रही है. एक प्राइवेट अस्पताल के लिए प्रशासन इतनी सख्ती क्यों बरत रहा है. प्रशासन को उजाड़ने के पूर्व इन लोगों को बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए.
केंद्र व राज्य सरकार गरीबों को बसाने की बात कहती है, लेकिन यहां उलटा हो रहा है. लोगों को सिर्फ उजाड़ा जा रहा है. बाद में मन्नान मल्लिक ने इस संबंध में डीसी से भी मिले और लोगों की बात उनके समक्ष रखी. मौके पर एबी राय, आरडी यादव, आरबी सिंह, सलीम शहजादा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version