पलायन की भेंट चढ़ा गोमिया का युवक, केरल जाने के दौरान रेलवे ट्रैक पर मिला शव

महुआटांड़ गोमिया के युवक परमेश्वर महतो (32) की शोरनूर केरल जाने के दौरान ट्रेन से गिरकर तमिलनाडु के सेलम जंक्शन के पास मौत हो गयी. मृतक गोमिया के ग्राम कर्रीखुर्द निवासी डुमरचंद महतो का पुत्र है. वह अपने साथियों के साथ रोजगार को बीते 26 नवंबर को केरल के शोरनूर के लिए रवाना हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 6:58 PM

महुआटांड़

गोमिया के युवक परमेश्वर महतो (32) की शोरनूर केरल जाने के दौरान ट्रेन से गिरकर तमिलनाडु के सेलम जंक्शन के पास मौत हो गयी. मृतक गोमिया के ग्राम कर्रीखुर्द निवासी डुमरचंद महतो का पुत्र है. वह अपने साथियों के साथ रोजगार को बीते 26 नवंबर को केरल के शोरनूर के लिए रवाना हुआ था.

बीते बुधवार की सुबह पांच बजे तक उसके साथ जा रहे साथियों की बात हुई. फिर सभी अपने-अपने बोगी में चले गये. सुबह 7 बजे एस 5 बोगी में वह नहीं था. उसके जूते, बैग और दस्तावेज वहीं थे. इस समय ट्रेन सलीमपट्टी स्टेशन से गुजर रही थी. बाद में सेलम के पास ट्रैक पर परमेश्वर का शव रेलवे पुलिस ने जब्त किया. वहां की पुलिस ने चत्तरोचट्टी पुलिस से भी संपर्क किया.

परिजनों ने घटना की सूचना गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो को दी. श्री महतो ने तमिलनाडु में संबंधित ऑथरिटी से बात कर चेन्नई के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी. चेन्नई सेंट्रल से हवाई जहाज से रांची तक शव लाने की तैयारी थी. इसमें पूर्व विधायक ने सहयोग करने की बात कही.

इधर, शव का पोस्टमार्टम हो चुका था और उसके साथी शव को लेकर चेन्नई के लिए निकल चुके थे. शुक्रवार की रात तक शव गोमिया पहुंचेगा. पूर्व विधायक श्री महतो लगातार लोगों के संपर्क में थे. दूसरी ओर, बेटे की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव के लोग भी मर्माहत हैं. गुरुवार को कर्रीखुर्द दौरे पर पहुंचे विधायक व पूर्व विधायक ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.

Next Article

Exit mobile version