विज्ञान व कला प्रदर्शनी में क्लास 01 से 12 के बच्चों ने बनाये 200 मॉडल
बोकारो : रचनात्मकता के वैज्ञानिकता का विकास होता है. बिना सोच के कोई भी काम धरातल पर नहीं उतारा जा सकता है, लेकिन जरूरी है सकारात्मक तरीके से उठाया गया कदम. यह बात रमण मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित बेजवाड़ा विल्सन ने कही. गुरुवार को सेक्टर 04 स्थित एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में दो दिवसीय पर्ल […]
बोकारो : रचनात्मकता के वैज्ञानिकता का विकास होता है. बिना सोच के कोई भी काम धरातल पर नहीं उतारा जा सकता है, लेकिन जरूरी है सकारात्मक तरीके से उठाया गया कदम. यह बात रमण मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित बेजवाड़ा विल्सन ने कही. गुरुवार को सेक्टर 04 स्थित एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में दो दिवसीय पर्ल जुबली जुबिलियन की शुरुआत हुई. श्री बेजवाड़ा बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कहा : बच्चों के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की जरूरत है. ताकि उनकी प्रतिभा में निखार आ सके.
विशिष्ट अतिथि जार्ज मैथ्यू रामबान ने कहा : बच्चों में आत्मविश्वास का संचार का होना जरूरी है. आत्मविश्वास से ही कोई जीरो से हीरो तक का सफर कर सकता है. इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थी का मानसिक विकास होता है. प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीज ने कहा : स्कूल का ध्येय विद्यार्थी का संपूर्ण विकास करना है. एकेडमिक शिक्षा के साथ सभी प्रकार की एक्टिविटी पर बराबर ध्यान दिया जाता है. उप प्राचार्या प्रभा एंथोनी यादव ने कहा : हर विद्यार्थी की अपनी विशेषता होती है. विद्यालय इसी विशेषता के साथ आगे बढ़ता है.
गायन, वादन व नृत्य में दिखा भारत : विज्ञान व कला प्रदर्शनी में क्लास 01 से 12वीं तक के विद्यार्थी ने 200 से अधिक मॉडल बनाये. मॉडल के जरिये बच्चों ने रचनात्मकता व कलात्मकता का परिचय दिया. दुनिया के सात अजूबे, विज्ञान के जरिये जीवन को आरामदेय बनाना, प्रदूषण से बचाव का तरीका समेत 20 से अधिक विषय पर मॉडल बनाये गये. कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया. बच्चों ने गायन, वादन व नृत्य के जरिये भारत की अनेकता में एकता की छवि प्रस्तुत किया.
अरुणोदय में डीपीएस फर्स्ट : विज्ञान प्रसार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद सी राणाडे ने कहा : विज्ञान भविष्य की राह को आसान बनाता है. आमतौर पर हर जगह विज्ञान है. इसे समझने की जरूरत है. अंतर विद्यालय विज्ञान प्रतियोगिता अरुणोदय में आठ विभिन्न स्कूल के विद्यार्थी ने हिस्सा लिया.
बच्चों ने चेंजिंग ट्रेड इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर मॉडल बनाये. अतिथियों ने सभी मॉडल का अवलोकन किया. दिल्ली पब्लिक स्कूल-04 प्रथम, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-बोकारो द्वितीय व संत जेवियर्स-बोकारो तृतीय स्थान पर रहा. धन्यवाद ज्ञापन गुरप्रीत कौर ने किया. मौके पर सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.