बोकारो : आठ अधिशासी व 44 अनधिशासी रिटायर

नवंबर-2018 में बीएसएल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विदाई बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट से नवंबर 2018 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिये शुक्रवार को मानव संसाधन विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. नवंबर 2018 में बीएसएल से कुल 08 अधिशासी व 44 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 9:52 AM
नवंबर-2018 में बीएसएल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विदाई
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट से नवंबर 2018 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिये शुक्रवार को मानव संसाधन विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. नवंबर 2018 में बीएसएल से कुल 08 अधिशासी व 44 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें संकार्य प्रभाग से 06 अधिशासी व 38 अनधिशासी और सेवा वर्ग से 02 अधिशासी व 06 अनधिशासी शामिल हैं. समारोह में निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऍं ) डॉ आरएन प्रधान मुख्य अतिथि रहे.
सहायक प्रबंधक (कार्मिक-सेवाएं/मैत्री भवन) सुरेन्द्र उपाध्याय ने आगंतुकों का स्वागत किया. सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) दीप्ती सिंह ने अंतिम निपटारा संबंधी जानकारी दी. उप प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने कर्मियों का बॉयोडाटा प्रस्तुत किया़ मुख्य अतिथि डॉ प्रधान ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिये बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की़ उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किये़ समारोह का संचालन डॉ प्रियदर्शिनी नेे किया़

Next Article

Exit mobile version