फुसरो : लकी र पीटती रही पुलिस, एक ही रात तीन घरों से चोरों ने की लाखों की चोरी

फुसरो : पेटरवार थानांतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के करनडीह गांव के भदरू मांझी व रूपलाल मांझी और पुरनाटांड़ हुसैनाबाद टोला निवासी जसीम अंसारी के घर से चोरों ने नगद, जेवरात, टीबी, बर्तन, कपड़ा, कई महत्वपूर्ण कागजात समेत लाखों की चोरी को अंजाम दिया. बताया जाता है कि बीती रात हुसैनाबाद टोला निवासी मोटर साइकिल मिस्त्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 6:28 AM
फुसरो : पेटरवार थानांतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के करनडीह गांव के भदरू मांझी व रूपलाल मांझी और पुरनाटांड़ हुसैनाबाद टोला निवासी जसीम अंसारी के घर से चोरों ने नगद, जेवरात, टीबी, बर्तन, कपड़ा, कई महत्वपूर्ण कागजात समेत लाखों की चोरी को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि बीती रात हुसैनाबाद टोला निवासी मोटर साइकिल मिस्त्री जसीम अंसारी अपनी साली की बेटी की शादी में जहानाबाद के करपी गया था. चोरों ने घर के दरवाज़े का ताला तोड़ बक्सा में रखी नगदी, जमीन के कागजात, बैंक पासबुक सहित कपड़े ले भागा है.
पड़ोसी के घर में भी किया हाथ साफ
चोर घर में रखे टीबी, साईकिल के अलावे अलमीरा को तोड़ कर उसमें रखे एक जोड़ा कान का झुमका, सोना की दो चेन, सोना के दो कंगन, चांदी का दो जोड़ा पायल, दो कंबल, दो साड़ी और रसोई से बर्तन एवं एक टुलू पंप ले गये हैं. बगल के कमरे में भदरू मांझी का बेटा, बहु सहित बच्चे सोये थे. इसका दरवाज़ा चोरों ने बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया. भदरू मांझी के पड़ोसी रूपलाल मांझी के कुआं से एक टुलू पंप चोर ले गये हैं.
पुलिस ने दिया चोरों को पकड़ने का आश्वासन
पेटरवार थाना के एएसआइ धनेश्वर महतो सदलबल पहुंच कर छानबीन कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया. पिछरी दक्षिणी के पूर्व मुखिया लक्ष्मण सिंह, झामुमो नेता घुनू हांसदा, लक्ष्मण हांसदा आदि घटना की जानकारी लेने पहुंचे.
पंप हाउस फिल्टर प्लांट से एक लाख की लूट
फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र में करगली पंप हाउस फिल्टर प्लांट से रविवार की रात को लुटेरे लगभग एक लाख रुपये का सामान लूट कर ले गये. इसमें मोटर स्टार्टर, बेल्डिंग मशीन का केबुल शामिल है. प्लांट के कर्मियों ने बताया कि लुटेरों की संख्या 15-20 थी और सभी गमछा से चेहरा बांधे हुए थे. हथियारों से लैस भी थे.
रात लगभग दो बजे चार स्टाफ को कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया. लाठी-डंडे से पिटाई भी की. इसके बाद लुटेरे सामान लेकर लगभग डेढ़ घंटे बाद चले गये. इधर, कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंचने पर लोग पंप हाउस पहुंचे तो कमरे में बंद चारों स्टाफ को आजाद कराया. घटना की सूचना पाकर बीएंडके जीएम एमके पंजाबी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version