”प्रभात खबर” और ”जेएसएलपीएस” की ओर से कौशल विकास पर नुक्‍कड़ नाटक

– नुक्कड़ नाटक के जरिये कौशल विकास का प्रशिक्षण के लिए किया प्रेरित दीपक सवाल, कसमार झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी और ‘प्रभात खबर’ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कसमार एवं पेटरवार प्रखंड के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए बेराजगार युवक-युवतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 10:35 PM

– नुक्कड़ नाटक के जरिये कौशल विकास का प्रशिक्षण के लिए किया प्रेरित

दीपक सवाल, कसमार

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी और ‘प्रभात खबर’ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कसमार एवं पेटरवार प्रखंड के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए बेराजगार युवक-युवतियों को झारखंड सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ने को प्रेरित किया गया.

टीम लीडर नेपाल महतो के नेतृत्व में कलाकारों ने बेरोजगारी के कारण युवक-युवतियों के गलत रास्ते पर जाने एवं घर-परिवार में होने वाली कठिनाइयों को सुंदर तरीके से मंचन किया. नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बेरोजगार युवक-युवती या महिलाएं कौशल विकास के तहत सिलाई मशीन ऑपरेटर, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, कृषि, इलेक्ट्री आदि में चार माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकते है और आसानी से अपनी जिंदगी संवार सकते है.

यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था की गई है. सिर्फ दो पासपोर्ट फोटो तथा आधार कार्ड व जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति देकर नजदीकी केंद्र में 18 से 35 आयु वर्ग के कोई भी युवक-युवती प्रशिक्षण के लिए नामांकन करा सकते है. कम से कम पांचवीं तक पढ़े लोग भी इसका लाभ उठा सकते है. नुक्कड़ नाटक के जरिये प्रशिक्षण प्राप्तकर रोजगार से जुड़ने वालों के जीवन में आये बदलाव को भी दर्शाया गया.

नुक्कड़ नाटक का मंचन कसमार चौक, खैराचातार बाजारटाँड़, पेटरवार चौक तथा चरगी में किया गया. खैराचातर बाजारटाँड़ में स्थानीय जिप सदस्य जगदीश महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. भारतीय लोक कल्याण संस्था, रांची द्वारा प्रदर्शित नुक्कड़ टीम में बतौर कलाकार नेपाल महतो, सुनील कालिंदी, किशोर कालिंदी, प्रेम कुमार, निर्भय कुमार, उमेश महली, फागु टुडू, पूनम कुमारी, बसंती देवी, सूर्यमणि कुमारी के अलावा डीएमसी प्रवीण कुमार सिंह, अभिषेक कुमार खत्री, इरशाद अंसारी, छोटू, टिंकू, शिबू आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version