बोकारो : कृषि का स्वरूप बदलने की जरूरत : डॉ पीएन रंजन

कृषि विशेषज्ञ ने की पत्रकारों से बात कृषि व लघु उद्योग संस्थान, बोकारो का कार्यक्रम बोकारो : कृषि का स्वरूप बदलने की जरूरत है. पारंपरिक खेती के इतर वैकल्पिक, व्यावसायिक व आधुनिक खेती के जरिये किसानों की आय बढ़ सकती है. यह बात कृषि विशेषज्ञ डॉ पीएन रंजन ने कही. डॉ रंजन शनिवार को सेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2018 10:25 AM
कृषि विशेषज्ञ ने की पत्रकारों से बात
कृषि व लघु उद्योग संस्थान, बोकारो का कार्यक्रम
बोकारो : कृषि का स्वरूप बदलने की जरूरत है. पारंपरिक खेती के इतर वैकल्पिक, व्यावसायिक व आधुनिक खेती के जरिये किसानों की आय बढ़ सकती है.
यह बात कृषि विशेषज्ञ डॉ पीएन रंजन ने कही. डॉ रंजन शनिवार को सेक्टर 04 स्थित कृषि व लघु उद्योग संस्थान-बोकारो के कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे. कहा : बोकारो में औषधीय खेती की प्रचुर संभावना है. किसानों को इसके प्रति जागरूक कर इस क्षेत्र में लाभान्वित किया जा सकता है. डॉ रंजन ने कहा : वर्तमान समयमें आइआइटी, एमबीए, अभियंता, चिकित्सा समेत कई क्षेत्र के प्रोफेशनल युवा आधुनिक औषधीय खेती की ओर रुख कर रहे हैं.
कहा : वर्तमान में मिश्रित खेती, एग्रोटूरिज्म व विपणन व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है. बताया : चंदनकियारी प्रखंड के वीरखाम, मामरकुदर, मोहाल, भालजोर समेत कई गांव में 200 एकड़ पर किसान लेमन ग्रास, पामा रोजा, सतावर, मोरिंगा, ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाभ कमा रहे हैं.
कृषि व लघु उद्योग संस्थान के मुख्य प्रबंध निदेशक एसपी कुशवाहा ने कहा : संस्था किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए संसाधन मुहैया कराती है. साथ ही ट्रेनिंग देती है. जनवरी से जिला में नयी प्रकार की औषधीय खेती को धरातल पर उतारेगी. महिला स्वावलंबन समूह की निदेशक वंदना सिंह ने कहा : संस्था महिलाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए घरेलू व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री निर्माण की ट्रेनिंग देती है.
कृषि शैक्षणिक जागरूकता समिति के निदेशक करीम अंसारी ने कहा : संस्था कृषि व स्वावलंबन के साथ बच्चों में कृषि के प्रति जागरूकता लाने के लिए लगातार आसपास के इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. मौके पर सलाहकार संजय शान, अनिल कुमार सिंह, राजेश रोशन, संजय शर्मा, जितेंद्र कुमार, रत्ना पांडे समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version