गोमिया में लगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप, 3 सौ से अधिक ग्रामिणों ने करायी स्वास्थ्य की जांच

गोमिया : प्रखंड अंतर्गत बड़की सिधावारा पंचायत के छोटकी सिद्धावरा ग्राम में मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बोकारो जिला के उपविकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति थे. उन्‍होंने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा, सामाजिक दायित्वों के निर्वहण के तहत सुदूर व अति पिछड़े क्षेत्रों में मेगा कैप का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2018 5:06 PM

गोमिया : प्रखंड अंतर्गत बड़की सिधावारा पंचायत के छोटकी सिद्धावरा ग्राम में मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बोकारो जिला के उपविकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति थे.

उन्‍होंने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा, सामाजिक दायित्वों के निर्वहण के तहत सुदूर व अति पिछड़े क्षेत्रों में मेगा कैप का आयोजन कर ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य की जांच कर अपनी सामाजिक कार्यों की पहचान संस्था के द्वारा दी गयी.

उन्‍होंने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने व रहने की बात कही साथ ही सरकार के द्वारा स्वास्थ्य पर ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. साथ ही उससे कैसे लाभ उठाया जाए, यह बताया. कैम्प में नि:शुल्‍क दवा का भी वितरण किया जिसमें 300 लोगों का चेकउप हुआ व,खुन का भी जांच किया गया.

मेगा कैम्प शिविर में चिकत्सकों के द्वारा विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताये गये. शिविर में बनवासी कल्याण केंद्र का विशेष सहयोग रहा. इसमें जेंट्स बोकारो के अध्‍यक्ष कविता, जेंट्स बोकारो के अन्य सदस्यों में बृजेन्द्र कुमार, राजकुमार, श्रीदेवी, इंदु सिंह, जिला परिषद बसंती देवी, बनवासी कल्याण के उपाध्यक्ष रामजी प्रसाद और कार्यकर्ता रविंद्र प्रसाद सिंह इसके अलावा सुरेश साव, टेकलाल महतो, शरद निगम, कालेश्वर महतो आदि का सम्पूर्ण सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version