महुआटांड़ : रात के अंधेरे में कुएं में गिरा गजराज, सुबह वन विभाग ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

महुआटांड़ : लुगु की तलहटी से करीब पांच किमी दूर गोसी गांव के पास जंगल में 13 हाथियों का झुंड शनिवार की रात को विचरण कर रहा था. तभी एक हाथी झगरू महतो के कुएं में गिर गया. कुआं संकरा होने के कारण हाथी की जान आफत में पड़ गयी. सुबह ग्रामीणों की भारी भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 4:18 AM
महुआटांड़ : लुगु की तलहटी से करीब पांच किमी दूर गोसी गांव के पास जंगल में 13 हाथियों का झुंड शनिवार की रात को विचरण कर रहा था. तभी एक हाथी झगरू महतो के कुएं में गिर गया.
कुआं संकरा होने के कारण हाथी की जान आफत में पड़ गयी. सुबह ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
गोसी गांव वन प्रक्षेत्र मांडू में आता है. सोमवार को वन विभाग ने जेसीबी लगा कर कुएं के समानांतर गड्ढा कराया और हाथी का रेस्क्यू कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version