Loading election data...

बोकारो : क्रिसमस की तैयारी में जुटे बोकारो के मसीही विश्वासी

बोकारो : बच्चों के बीच खुशियों की बारिश करने वाले सैंटा के आगमन की तैयारियां जोरों पर है. 25 दिसंबर को क्रिसमस है. ईसाई धर्म को मानने वाले लोग प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस की तैयारियों में जुटे हैं. बोकारो में शहर से लेकर गांव तक क्रिसमस की तैयारियों को लेकर लोग जोर-शोर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 4:02 AM
बोकारो : बच्चों के बीच खुशियों की बारिश करने वाले सैंटा के आगमन की तैयारियां जोरों पर है. 25 दिसंबर को क्रिसमस है. ईसाई धर्म को मानने वाले लोग प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस की तैयारियों में जुटे हैं. बोकारो में शहर से लेकर गांव तक क्रिसमस की तैयारियों को लेकर लोग जोर-शोर से जुटे हुए हैं. सेक्टर 04 स्थित सिटी चर्च
व संत मेरी चर्च में भी तैयारी चल रही है. चर्चों को सजाने का काम चल रहा है. क्रिसमस के मौके पर गाये जाने वाले गीत की तैयारियों को लेकर गुनगुनाहट शुरू हो चुकी है. इधर, बाजारों में रौनक छाई हुई है. दुकानों में खरीदारी के लिए पुरुष व महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. लोग नये कपड़ों के साथ ही सजावटी सामान, रंगीन बल्बों की लड़िया, क्रिसमस ट्री, स्टार, केक, बम पटाखे सहित व्यंजनों के लिए सामग्री खरीदने में जुटे हैं.
हर साइज व वेराइटी का क्रिसमस ट्री : सिटी सेंटर सेक्टर चार के साथ-साथ चास-बोकारो में जगह-जगह दुकानों में क्रिसमस ट्री हर साइज और वेराइटी में उपलब्ध हैैं. साइज व मैटेरियल के हिसाब से इसकी कीमत है. उधर, जगह-जगह प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित चरनी बनायी जा रही है.
सजावट, रोशनी, सफाई, खाना व तोहफा : सजावट, रोशनी, सफाई, खाना व तोहफे के इस त्योहार में खास महत्व है. ईसाई धर्म के लोग घरों की साफ-सफाई में जुट गये हैं. घर के गार्डन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. क्रिसमस ट्री की सजावट में कोई कमी न रहे, इसके लिए अभी से ही लोग सजावट के सामान की खरीदारी कर रहे हैं. क्रिसमस में खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जाता है. सबसे ज्यादा अहमियत केक की होती है. केक में इस्तेमाल होने वाले मेवे को अभी से तैयार किया जा रहा है.
सिटी चर्च-04 में क्रिसमस गैदरिंग 15 को
सोसाइटी ऑफ क्रिश्चिन बोकारो की ओर से सेक्टर चार स्थित सिटी चर्च में सामूहिक क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन 15 दिसंबर को किया जायेगा. इसमें सभी चर्च के लोग परिवार के साथ शामिल होंगे. कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा. सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर साजू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. अलग-अलग चर्च के लोग क्रिसमस पर आधारित गीत, संगीत, नाटक आदि प्रस्तुत करेंगे. चर्च में क्रिसमस गैदरिंग की तैयारी चल रही है.
वाइएमसीए का क्रिसमस मिलन 24 को
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर को वाइएमसीए बोकारो का क्रिसमस मिलन समारोह सेक्टर चार में होगा. समारोह में वाइएमसीए के सदस्य व संत पॉल हेल्थवेज के कर्मी क्रिसमस गीत प्रस्तुत करेंगे. वाइएमसीए बोकारो के अध्यक्ष विजश्री सीएच मधई ने बताया कि समारोह में बोकारो के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल होंगे. 21 व 22 दिसंबर को सेक्टर चार स्थित वाइएमसीए कार्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा.
पेंटीकॉस्टल में सांग्स ऑफ सीजन 15 को
सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली में क्रिसमस के मौके पर ‘सांग्स ऑफ सीजन’ कार्यक्रम का आयोजन 15 दिसंबर को किया जायेगा. स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित गीत, संगीत, नाटक आदि प्रस्तुत करेंगे. स्कूल परिसर में आकर्षक चरनी बनायी जायेगी. स्कूल परिसर को क्रिसमस ट्री, बेल, सांता से सजाया जायेगा. आकर्षक लाइटिंग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version