14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट टीम को निरीक्षण में मिली थीं खामियां, आज डीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे सीएस, चार अस्पतालाें पर कार्रवाई की तैयारी

बोकारो :स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टर चार सिटी सेंटर के ममता नर्सिंग होम, लाल पैथाेलॉजी लैब, वृंदावन नर्सिंग होम और चास स्थित आशा सखी व जीवनदीप अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. जुर्माना भी लगाने की तैयारी है. मालूम हो कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन अस्पतालों और […]

बोकारो :स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टर चार सिटी सेंटर के ममता नर्सिंग होम, लाल पैथाेलॉजी लैब, वृंदावन नर्सिंग होम और चास स्थित आशा सखी व जीवनदीप अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. जुर्माना भी लगाने की तैयारी है. मालूम हो कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन अस्पतालों और जांच घर का औचक निरीक्षण किया था.
इस दौरान यहां स्टेट टीम के को-ऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार सिंह ने कई खामियां पायी थी. टीम ने रिपोर्ट सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू को सौंप दी है. सीएस को बताया गया कि बिना चिकित्सक व प्रमाण पत्र के कई अस्पताल चल रहे हैं. इनमें मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. सफाई व्यवस्था तक ठीक नहीं है. बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. अस्पतालों में एक्सपायरी दवा तक रखी जा रही है. सीएस बुधवार को यह रिपोर्ट डीसी को सौपेंगे.
आयुष्मान भारत को लेकर निबंधन कराएं निजी अस्पताल : सीएस
बोकारो. कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने कहा कि इस योजना के तहत निजी अस्पताल व नर्सिंग होम अपना निबंधन कराएं और सभी मापदंडों का पालन करें. निबंधन के बाद लाभुकों को गोल्डेन कार्ड दें.
रांची से आये आयुष्मान भारत की तकनीकी टीम के सदस्य व एमडी इंडिया के अधिकारी मुकेश व राकेश ने स्लाइड के माध्यम से जानकारी दी. कहा कि मरीज के इलाज के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार राशि भुगतान के लिए आवेदन करें. किसी तरह की परेशानी होने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें. मौके पर डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी आदि मौजूद थे.
खाली कराये गये चार बीएसएल क्वार्टर
बोकारो मंगलवार को भी बीएसएल आवासों को अनधिकृत दखल से मुक्त कराने का अभियान जारी रहा. अभियान में जिला प्रशासन की ओर से बीके मिश्रा-श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चास व शैलेंद्र कुमार-सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, बोकारो को मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया था. अभियान के दूसरे दिन सेक्टर-4 में कुल चार आवास खाली कराये गये.
बीएसएल प्रबंधन के अनुसार, अभियान लगातार जारी रहेगा. विभिन्न सेक्टरों में बीएसएल के 131 क्वार्टर पर अनाधिकृत कब्जा है. बताते चले कि सबसे अधिक सेक्टर-12 में 53 क्वार्टरों पर अनधिकृत कब्जा है. इसके बाद सेक्टर-04 में 28, सेक्टर-01 में 13, सेक्टर-09 में 12, सेक्टर-03 में 07, सेक्टर-02 में 05, सेक्टर-05 में 04, सेक्टर-08 में 03, कैंप-02 में 03, सेक्टर-06 में 02 क्वार्टरों पर अनधिकृत कब्जा है.
क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट का पालन नहीं करने वाले अस्पताल होंगे सील : सिविल सर्जन
कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार को क्लिनिकल इस्टेब्लीसमेंट एक्ट को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू व संचालन डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद ने किया. सिविल सर्जन ने कहा कि हर हाल में क्लिनिकल इस्टेब्लीसमेंट एक्ट का पालन करना होगा. इसमें आनाकानी करने वाले अस्पताल को सील कर दिया जायेगा. संचालन पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. औचक निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में गड़बड़ी की बातें सामने आ रही हैं. यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
अस्पताल एक्ट के अनुसार चलाएं. रांची से आये अधिकारी डॉ राहुल कुमार सिंह व डॉ राहुल किशोर सिंह ने कहा कि अस्पताल संचालन के लिए चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का होना बेहद जरूरी है. स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना होगा. सुविधा के नाम पर मरीजों का दोहन नहीं करें. डिस्प्ले बोर्ड में जो सुविधाएं दर्ज हो, वह सुविधाएं मुहैया भी कराएं.
बैठक में डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, प्रो एमआइएस अभय कुमार बंटी, न्यूरो स्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर के राजेश कुमार, आशादीप अस्पताल के प्रभात कुमार, मुस्कान अस्पताल के फाल्गुनी भट्टाचार्या सहित अन्य नर्सिंग होम व निजी अस्पताल संचालक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें