बोकारो : मृतका की बहू के बयान पर हत्या का मामला दर्ज, प्रेमी ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाया था
बोकारो : दुंदीबाद बाजार के पुराना भट्ठी के निकट झोंपड़ी निवासी विधवा तारा देवी (50 वर्ष) की हत्या उसके प्रेमी संजीव साव (40 वर्ष) व दुंदीबाद बाजार झोंपड़ी निवासी विजय सिंह ने मिलकर कर की है. घटना को अंजाम देने के बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. इसकी जानकारी मृतका […]
बोकारो : दुंदीबाद बाजार के पुराना भट्ठी के निकट झोंपड़ी निवासी विधवा तारा देवी (50 वर्ष) की हत्या उसके प्रेमी संजीव साव (40 वर्ष) व दुंदीबाद बाजार झोंपड़ी निवासी विजय सिंह ने मिलकर कर की है. घटना को अंजाम देने के बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया.
इसकी जानकारी मृतका की बहू गीता देवी ने मामला दर्ज कराते हुए स्थानीय बीएस सिटी थाना को दी है. गीता देवी के बयान पर पुलिस ने बुधवार को मृतका के प्रेमी संजीव साव व मृतका के पुत्र के हत्या मामले का अभियुक्त राजू सिंह के छोटे भाई विजय सिंह को अभियुक्त बनाया है.
देवर ने बताया मां फोन नहीं उठा रही है
गीता के अनुसार, मंगलवार को उसके देवर ने सूरत से फोन कर बताया कि मां रात से ही फोन नहीं उठा रही है. गीता मंगलवार की सुबह दुंदीबाद स्थित अपने मायका से सास के घर पहुंची, तो दरवाजा बाहर से बंद था. दरवाजा खोलने पर सास का शव फंदा से लटका मिला, जबकि घुटना चौकी पर टिका था. सास के साथ रहने वाला तारा का प्रेमी संजीव साव घर से गायब था. गीता देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति धर्मेंद्र की हत्या गत छह मई को राजू सिंह ने तलवार से काटकर कर दी थी. इस मामले में राजू जेल में है.
एक माह पूर्व कोर्ट में तारा देवी की हुई थी गवाही
पुत्र की हत्या के केस में गवाही नहीं देने का दबाव देकर राजू का छोटा भाई विजय सिंह धमकी दे रहा था. इसके बाद भी सास ने एक माह पूर्व अपने पुत्र की हत्या में कोर्ट में गवाही दी थी.
मंगलवार को बहू व सास को कोर्ट में फिर से गवाही देनी थी. इसके पूर्व ही रात के समय दोनों अभियुक्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. तारा देवी का प्रेमी संजीव साव भी केस में समझौता करने का दबाव उसपर बना रहा था. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.