”प्रभात खबर” का गांव त्रियोनाला, विधायक मद से बनेगा दो पीसीसी पथ
– विधायक ने किया शिलान्यास, अन्य कई योजनाओं का भी हुआ शिलान्यास दीपक सवाल, कसमार बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड की हिसिम पंचायत स्थित ‘प्रभात खबर’ द्वारा गोद लिये गांव त्रियोनाला में गोमिया विधायक बबीता देवी के विधायक मद से दो पीसीसी पथ का निर्माण होगा. विधायक ने शुक्रवार को नारियल फोड़ कर दोनों योजनाओं […]
– विधायक ने किया शिलान्यास, अन्य कई योजनाओं का भी हुआ शिलान्यास
दीपक सवाल, कसमार
बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड की हिसिम पंचायत स्थित ‘प्रभात खबर’ द्वारा गोद लिये गांव त्रियोनाला में गोमिया विधायक बबीता देवी के विधायक मद से दो पीसीसी पथ का निर्माण होगा. विधायक ने शुक्रवार को नारियल फोड़ कर दोनों योजनाओं का शिलान्यास किया. इन दोनों योजनाओं में गांव के सुदूरवर्ती दुबटिया से लेकर नीम घुटू की ओर 2 लाख 53 हजार की लागत से 250 फुट पीसीसी पथ निर्माण तथा मड़ई टोला में ईमली पेड़ से बल्कू मांझी के घर तक 2 लाख 53 हजार की लागत से 250 फुट पीसीसी पथ निर्माण कार्य शामिल है.
विधायक ने कहा कि इस पिछड़े गांव का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. विधायक ने इसके अलावा अन्य कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया. हिसिम पहाड़ के ही केदला गांव में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत 47 लाख की लागत से अनिल ठाकुर के घर से तुलसी मांझी के घर की ओर पीसीसी पथ एवं गार्डवाल का शिलान्यास किया गया.
ये भी पढ़ें… बोकारो : सोशल मीडिया पर मिली मदद से बची चाय विक्रेता की जान
साथ ही मुरहुलसूदी पंचायत के सुदी गांव में 5 लाख की लागत से कैराकुदर से जुमरा रोड़ तक पीसीसी, गार्डवाल एवं पुलिया निर्माण, हिसीम जोड़ा तालाब में स्नान घाट का निर्माण, मसरीडीह में शिवचरण मांझी के घर से मंशू मांझी के घर की ओर पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया.
मौके पर पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेन्द्र प्रसाद महतो, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, सोहेल अंसारी, सिकंदर कपरदार, मिथिलेश महाराज, दिलीप महतो, प्रकाश महतो, लालू महतो, गंगाराम किस्कु, रामधन किस्कु, मनीराम महतो, जगेश्वर हेंब्रम, मनोज हेंब्रम, उमेश मुंडा, विजेंद्र महतो, विनय मुर्मू, केशव महतो, परमेश्वर महतो, मुकेश महतो, बिनोद महतो, रमेश मुर्मू आदि मौजूद थे.