गोमो : ग्रामीण ने इएमयू को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया

गोमो : धनबाद रेल मंडल के गुरपा-पहाड़पुर स्टेशनों के बीच सात घंटे के अंतराल में अप तथा डाउन लाइन की पटरी टूटने से हड़कंप मच गया. एक ग्रामीण की सतर्कता से 63548 डाउन गया–कोडरमा इएमयू ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची. रविवार की सुबह सुबह 7.25 बजे बंगबंधवा गांव के संतोष यादव ने डाउन लाइन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 6:38 AM
गोमो : धनबाद रेल मंडल के गुरपा-पहाड़पुर स्टेशनों के बीच सात घंटे के अंतराल में अप तथा डाउन लाइन की पटरी टूटने से हड़कंप मच गया. एक ग्रामीण की सतर्कता से 63548 डाउन गया–कोडरमा इएमयू ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची.
रविवार की सुबह सुबह 7.25 बजे बंगबंधवा गांव के संतोष यादव ने डाउन लाइन की रेल पटरी को टूटा देखा. घटनास्थल पोल नंबर 428/20 तथा 428/18 के बीच है. पहाड़पुर स्टेशन से इएमयू ट्रेन तेज गति से गुरपा की ओर आ रही थी.
संतोष सूझबूझ का परिचय देते हुए लाल कपड़ा हवा में लहराते और हल्ला करते हुए रेल पटरी पर ट्रेन की दिशा में दौड़ने लगा. दूर से ट्रेन के चालक को लाल कपड़ा हवा में लहराते देख अनहोनी की आशंका हुई. उसने ट्रेन घटनास्थल से पहले रोक दी. घटना के कारण इएमयू करीब पौन घंटे घटनास्थल पर रुकी रही.
अप लाइन टूटने से ट्रेनें प्रभावित : गुरपा तथा पहाड़पुर स्टेशनों के बीच रविवार की दोपहर दोपहर डेढ़ बजे अप लाइन पर रेल पटरी टूट गयी. घटनास्थल पोल नंबर 431/03 तथा 431/05 के बीच है.
पटरी टूटने की घटना से गुरपा स्टेशन पर एमआइजीके मालगाड़ी करीब एक घंटे तथा 12381 पूर्वा एक्सप्रेस करीब दस मिनट रुकी रही. इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने युगल प्लेट लगा कर अप तथा डाउन लाइन पर कॉशन पेपर के सहारे ट्रेनों का परिचालन कराया.