बोकारो : जिला के 70 बूथों पर मतदान आज
बोकारो : मंगलवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल के नेतृत्व में 70 पोलिंग पार्टी को त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव बुधवार को कराने के लिए सामग्री व मतपेटिका देकर मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान कराया गया. डीसी ने कहा : मतदानकर्मी निर्भिक होकर शांति के साथ चुनाव संपन्न कराएं. व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी. […]
बोकारो : मंगलवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल के नेतृत्व में 70 पोलिंग पार्टी को त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव बुधवार को कराने के लिए सामग्री व मतपेटिका देकर मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान कराया गया. डीसी ने कहा : मतदानकर्मी निर्भिक होकर शांति के साथ चुनाव संपन्न कराएं.
व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी. किसी भी परिस्थिति से डरने की जरूरत नहीं है. सभी कलस्टरों में ठंड को देखते हुए रहने व अलाव की व्यवस्था की गयी है. उन्हें न्यूनतम दर पर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.
गौरतलब है कि बुधवार को जिला के 70 बूथों पर मतदान होना है. इसमें चार पंचायत समिति सदस्य, दो मुखिया सदस्य व एक वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव कार्य में 270 मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
पोलिंग पार्टी को रवाना करने के दौरान उप चुनाव के सामान्य प्रेक्षक शशि प्रकाश झा, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेम्स सुरीन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, dपुलिस उपाधीक्षक सीसीआर एस रजक सहित अन्य उपस्थित थे.
सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश
डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल व एसपी कार्तिक एस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए ब्रीफ किया.
डीसी ने कहा : सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी आपसी सामंजस्य के साथ अपने मतदान कर्मियों को लेकर बूथों में जायेंगे व प्रत्येक दो घंटे पर अपने सभी संबंधित बूथों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट को तेनुघाट व जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने का निदेश दिया.
एसपी ने कहा: सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी अपने निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के संपर्क में रहेंगे. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों से शांतिपूर्ण माहौल में भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान कराने का निर्देश दिया.
बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट 11 प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं सात गश्ती मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीसी ने प्रखंड के जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी को भी चुनाव के दिन अपने-अपने प्रखंड में सक्रिय रहने का निर्देश दिया है.
छह क्लस्टर बनाये गये
पंचायत उप चुनाव में गोमिया प्रखंड के दो पंचायतों में होने वाले पंचायत समिति के सदस्य के चुनाव के लिए पीट्स मॉडर्न स्कूल में कलस्टर बनाया गया है. वहीं चास प्रखंड के मुखिया पद के लिए एक व पंचायत समिति पद के लिए दो पदों के निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों के लिए संबंधित पंचायतों के पंचायत भवन में कलस्टर बनाया गया है. नावाडीह प्रखंड के गोनियाटो पंचायत में मुखिया पद के निर्वाचन के लिए उत्क्रमित मध्य विधालय गोनियाटों में कलस्टर बनाया गया है.