चास : जिला के 441 सरकारी स्कूलों का फिर किया जायेगा समायोजन

चास : की ओर से प्राप्त निर्देशों के तहत शिक्षा परियोजना कार्यालय बोकारो की ओर से इस मामले में आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है. फिलहाल सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को चिह्रित विद्यालयों की जांच कर 30 दिसंबर तक गूगल पर लिंक अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा परियोजना बोकारो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 6:54 AM
चास : की ओर से प्राप्त निर्देशों के तहत शिक्षा परियोजना कार्यालय बोकारो की ओर से इस मामले में आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है. फिलहाल सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को चिह्रित विद्यालयों की जांच कर 30 दिसंबर तक गूगल पर लिंक अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से एकबार फिर 441 सरकारी विद्यालयों का समायोजन किया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय रांची
वहीं प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जनवरी 2019 तक सभी विद्यालयों को समायोजित कर लेने का दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके बाद जिला की ओर से टीम का गठन किया जायेगा. टीम समायोजित होनी वाली विद्यालयों की सैंपल जांच करेगी.
इसके बाद विद्यालयों का प्रस्ताव प्रखंड शिक्षा समिति में पारित कराया जायेगा. इस प्रस्ताव को जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति के समक्ष रखा जायेगा. इसके बाद विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब हो कि मार्च 2018 में 236 विद्यालयों का समायोजन किया गया था. फिलहाल जिला में 1568 प्राथमिक व मध्य विद्यालय चल रहे हैं.
वर्ग छह व सात के विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिल
इस बार जिला में मध्य विद्यालयों का भी समायोजन किया जा रहा है. समायोजन होने वाले विद्यालय के वर्ग छह व सात के विद्यार्थियों को साइकिल विभाग की ओर से दी जायेगी. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को 300-300 रुपये विद्यालय आने के लिये परिवहन भत्ता प्रत्येक माह दिया जायेगा.
202 मध्य विद्यालयों का किया जायेगा समायोजन
बोकारो जिला में 202 मध्य विद्यालयों का समायोजन किया जायेगा. इसके तहत बेरमो प्रखंड में 12, चंदनकियारी 19, चंद्रपुरा 17, चास 24, गोमिया 30, जरीडीह 18, कसमार 23, नावाडीह 26 व पेटरवार के 33 मध्य विद्यालयों का समायोजन किया जायेगा.
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्राप्त निर्देशों के तहत जिले में विद्यालयों को समायोजित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को चिह्नित विद्यालयों की जांच कर गूगल पर लिंक अपडेट करने का निर्देश 30 दिसंबर तक दिया गया है. प्राप्त निर्देशों के तहत जनवरी 2019 तक विद्यालयों को समायोजित कर लिया जायेगा.
सदानंद सिंह, एपीओ, शिक्षा परियोजना बोकारो

Next Article

Exit mobile version