कसमार : आजसू नेता संतोष ने कहा, विकास से बहुत दूर हैं जरीडीह के गांव
– आजसू नेता के ‘हर गांव-हर घर’ अभियान के प्रथम चरण का समापन दीपक सवाल, कसमार आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में पार्टी के बैनर तले बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड में चलाये जा रहे ‘हर गांव-हर घर’ अभियान का मंगलवार को समापन हो गया. प्रथम चरण में सात दिनों के […]
– आजसू नेता के ‘हर गांव-हर घर’ अभियान के प्रथम चरण का समापन
दीपक सवाल, कसमार
आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में पार्टी के बैनर तले बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड में चलाये जा रहे ‘हर गांव-हर घर’ अभियान का मंगलवार को समापन हो गया. प्रथम चरण में सात दिनों के अभियान में 92 गांवों में 278 किमी यात्रा की गयी. अंतिम दिन बेलडीह पंचायत के बारीघुटु, वैश्यटोला, महतो टोला, मड़ई कुल्ही, बरवाडीह, करमाली टोला, नया टोला, सरायविंधा, खुछलाघुटु, फूलटांड़, केंदवाडीह, पृथ्वीडीह, जमुनियाटांड़, गोपीढांकी, बांगोड़ा, सुंदरो आदि गांव-मुहल्लों का दौरा किया गया.
इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी पानकिष्टो महतो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. संतोष महतो ने कहा कि 19 दिसंबर को इस अभियान की शुरुआत की गयी थी. 7 दिनों में गंगजोरी, चिलगड्डा, भस्की, अराजू, बेलडीह आदि पंचायतों का दौरा किया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान संबंधित पंचायतों की समस्याओं को काफी करीब से देखने का अवसर मिला.
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है. शिक्षा, चिकित्सा के मामले में कोई विकास नहीं हुआ है. बड़े पैमाने पर युवकों का पलायन हुआ है. समस्याओं को सक्षम अधिकारियों व सरकार के पास रखेंगे. अगले चरण में पेटरवार प्रखंड की 10 पंचायतों में अभियान चलाया जायेगा.
मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र महतो, उमेश हजाम, करमचंद महतो, सुफल मुर्मू, जयराम महतो, दिलीप मांझी, मनोज कुमार, महेश्वर मरांडी, भारती देवी, राधा देवी, आशा देवी, पुनिया देवी, मोनिका देवी, निर्मला देवी, मंटू मरांडी, सहदेव सिंह, मनोज करमाली, संजय मंडल, रामप्रसाद किस्कु, कुलदीप महतो, दिनेश महतो, सुधीर कुमार, सुनील मरांडी, मनोज, गोपी, प्रकाश, अविनाश आदि मौजूद थे.