एसपी को उप राष्ट्रपति के हाथों मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड, लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के लिए मिला अवार्ड
बोकारो : बोकारो के एसपी कार्तिक एस को बुधवार को उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया. नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उन्हें यह अवार्ड लोहरदगा में ‘बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो अभियान’ चला कर दर्जनों नक्सलियों को सरेंडर कराने और उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के […]
बोकारो : बोकारो के एसपी कार्तिक एस को बुधवार को उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया. नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उन्हें यह अवार्ड लोहरदगा में ‘बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो अभियान’ चला कर दर्जनों नक्सलियों को सरेंडर कराने और उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के कारण दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी के तत्वावधान में किया गया था.
यह अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले मंत्री, सांसद, आइएएस-आइपीएस पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व उद्यमियों को दिया गया है. पूरे देश से 35 लोगों को यह अवार्ड दिया गया. इसमें मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य रूप से शामिल हैं.
लोहरदगा को टूरिस्ट प्लेस बनाने में रही मुख्य भूमिका : एसपी कार्तिक एस ने प्रभात खबर से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि वह वर्ष 2016 में लोहरदगा में एसपी थे. उस समय लोहरदगा पूरी तरह से नक्सलियों के चंगुल में था.
विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित था. नक्सली हिंसा में शहीद आइपीएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के नाम पर 27 मार्च 2016 को ‘बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो’ अभियान की शुरुआत की थी. कुछ ही माह में इस अभियान को काफी सफलता मिली. दर्जनों नक्सलिों ने आत्मसर्मपण कर दिया. इसके कारण लोहरदगा जिला पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो गया. इसके बाद सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यन्वयन के कारण अब लोहरदगा जिला झारखंड के टूरिस्ट प्लेस के रूप में जाना जाता है.