11वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए चेन्नई रवाना हुए नक्सल प्रभावित गांवों के 20 युवा
– सीआरपीएफ 26वीं बटालियन की पहल महुआटांड़ : चेन्नई में 3 से 9 जनवरी तक नेहरू युवा केंद्र तमिलनाडु द्वारा आहूत 11वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीआरपीएफ 26वीं बटालियन ने उग्रवाद प्रभावित झुमरा व लुगु के बीस युवक-युवतियों को चेन्नई रवाना किया. चयनित युवा दनिया, मोढ़ा, डाकासाड़म, सरैयापानी, झुमरा, गयछंदवा, लालगढ़, […]
– सीआरपीएफ 26वीं बटालियन की पहल
महुआटांड़ : चेन्नई में 3 से 9 जनवरी तक नेहरू युवा केंद्र तमिलनाडु द्वारा आहूत 11वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीआरपीएफ 26वीं बटालियन ने उग्रवाद प्रभावित झुमरा व लुगु के बीस युवक-युवतियों को चेन्नई रवाना किया. चयनित युवा दनिया, मोढ़ा, डाकासाड़म, सरैयापानी, झुमरा, गयछंदवा, लालगढ़, पचमो, हुरदाग, रहावन आदि गांव के हैं.
इन्हें नेहरू युवा केंद्र बोकारो द्वारा पहचान पत्र जारी किया गया है और आने-जाने का आरक्षित रेल टिकट भी उपलब्ध कराया गया है. रहावन कैंप के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ कुमार गौतम ने बताया कि प्रभारी कमांडेंट अशोक कुमार यादव ने चास स्थित मुख्यालय में सभी के बीच ट्रैक शूट वितरण किया और हरी झंडी दिखाकर बोकारो रेलवे स्टेशन से चेन्नई को रवाना किया.
संचालक उप कमांडेंट संजय कुमार थे. जबकि, सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ कुमार गौतम व डोलेन मेतेयी संयोजक थे. मौके पर नेहरू युवा केंद्र बोकारो के पदाधिकारी मौजूद थे.