कसमार : बच्चों को कुशल नागरिक बनायें : बीइइओ
– डीएलएड प्रशिक्षु शिक्षकों का शैक्षिक भ्रमण, विदाई समारोह व वनभोज आयोजित दीपक सवाल, कसमार कसमार प्रखंड के सुप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल मृग खोह में रविवार को क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय, हरनाद स्थित डीएलएड सेंटर में डीएलएड का कोर्स करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का शैक्षिक भ्रमण, विदाई समारोह सह वनभोज का आयोजन हुआ. दो वर्षीय कोर्स के समापन […]
– डीएलएड प्रशिक्षु शिक्षकों का शैक्षिक भ्रमण, विदाई समारोह व वनभोज आयोजित
दीपक सवाल, कसमार
कसमार प्रखंड के सुप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल मृग खोह में रविवार को क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय, हरनाद स्थित डीएलएड सेंटर में डीएलएड का कोर्स करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का शैक्षिक भ्रमण, विदाई समारोह सह वनभोज का आयोजन हुआ. दो वर्षीय कोर्स के समापन के अवसर पर यह कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में गोमिया एवं पेटरवार प्रखंड के 100 प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
कार्यक्रम में कसमार के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामनारायण साह मुख्य अतिथि थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की समाज में बड़ी जिम्मेवारी होती है. शिक्षक समाज गढ़ते है. कहा : शिक्षक शिक्षण कार्य पूरी ईमानदारी से करें. अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरे. खुद को ऐसा बनाये कि पुरे विश्वास के साथ अभिभावकों को कह सके कि वे आपको अपने बच्चे दें, आप उन्हें कुशल नागरिक देंगे.
कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किये. कहा : डीएलएड कोर्स के दौरान काफी-कुछ सीखने को मिला. कार्यक्रम को केएन हाई स्कूल हरनाद के प्राचार्य सह सेंटर के कॉर्डिनेटर डॉ रंजीत कुमार झा, प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार के प्राचार्य विजय नारायण पाठक, सेवानिवृत शिक्षक दुर्गा प्रजापति, शिक्षक मनीष जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया.
मौके पर सजल मैती, जैनुल अंसारी, उमेश महतो, भुनेश्वर महतो, महेश प्रजापति, मनोज महतो, मिठू पॉल, अन्नू कुमारी, अनुराधा, नीतू, स्वाति, गुड़िया, रजनी, वीरेंद्र कुमार, भगवान दास, कैलाश, नीलम, रूपलाल, संजय, हेमंत, महेश आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन सजल मैती ने किया. डॉ रंजीत झा के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ.