बेपटरी हुई मुरी धनबाद पैसेंजर ट्रेन
– बाल-बाल बचे रेल यात्राी – इंजन सहित पांच बोगी हुई बेपटरी, घंटों बाधित रहा अप-डाउन का आवागमन – पटना-इस्लामपुर-हटिया से टक्कर रोकने में ड्राइवर ने दिखाई सूझ-बूझ बोकारो/बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन व राधागांव के बीच स्थित बोकारो स्टील सिटी ए केबिन के निकट अप लाइन पर मुरी से धनबाद जाने वाली ट्रेन रविवार […]
– बाल-बाल बचे रेल यात्राी
– इंजन सहित पांच बोगी हुई बेपटरी, घंटों बाधित रहा अप-डाउन का आवागमन
– पटना-इस्लामपुर-हटिया से टक्कर रोकने में ड्राइवर ने दिखाई सूझ-बूझ
बोकारो/बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन व राधागांव के बीच स्थित बोकारो स्टील सिटी ए केबिन के निकट अप लाइन पर मुरी से धनबाद जाने वाली ट्रेन रविवार की अहले सुबह करीब 5:28 बजे बेपटरी हो गयी. इंजन सहित ट्रेन की पांच बोगी पटरी से उतर गयी. प्रथम दृष्टया बताया गया कि पटरी के टूटने के कारण घटना हुई. वैसे अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि ट्रेन बेपटरी क्यों हुई? ट्रेन के बेपटरी होते होते यात्राियों में हड़कंप मच गया.
यात्राी इधर-उधर भागने लगे. कुछ ट्रेन से कूदने लगे. घटना के समय ट्रेन करीब 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी. घटना के कारण धनबाद-रांची मेन लाइन अप व डाउन दोनों लाइन को नुकसान हुआ. इस कारण रेल सेवा अप-डाउन घंटों बाधित रही. कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया. घटना में कोई यात्राी के हताहत नहीं हुआ. रेलवे को कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है. शाम साढ़े सात बजे तक अप लाइन को ठीक कर लिया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही एआरएम कुलदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. पटरी की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया.
कई के बदले रूट : दिल्ली-भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गोमो, भोजूडीह, अनारा, टाटा रूट से होकर चली. मौर्य एक्सप्रेस चंद्रपुरा, बरकाकाना होकर गुजरी. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गोमो, भोजूडीह, पुरूलिया मुरी होकर चली. रांची-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोटशिला-पुरुलिया होते हुये गयी. पुरूषोत्तम एक्सप्रेस को गोमो, भोजूडीह के रास्ते परिचालित किया गया. धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस भोजुडीह, कोटशिला, पुरूलिया होते हुये गयी. धनबाद-इंटरसिटी चंद्रपुरा से वापस लौट गयी. हटिया-आसनसोल जनशताब्दी कोटशिला-पुरुलिया होकर गयी. वैद्यनाथधाम-रांची एक्सप्रेस गोमो, भोजुडीह, पुरुलिया होकर चली. रांची-हावड़ा इंटरसिटी कोटशिला, पुरुलिया होकर चली.
जो ट्रेन रद्द हुई
रांची-बैद्यनाथधाम, रांची-पटना (जनशताब्दी), धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर, वर्दमान-हटिया, बोकारो आसनसोल, धनबाद रांची पैसेंजर, पटना हटिया भाया इस्लामपुर, धनबाद से रांची जाने वाली डीसी ट्रेन.