शुक्रवार की देर रात चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास हुई थी घटना
चास : एनएच-32 स्थित गुरुद्वारा के पास शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी थी. उक्त युवक की पहचान पुलिस ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुड़मा गांव निवासी धीरेंद्र नाथ सिंह चौधरी के पुत्र मुकेश सिंह चौधरी (35) के रूप में की.
चास पुलिस ने शनिवार की सुबह परिजनों को थाना बुलाकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पिता ने चास थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि मुकेश जोधाडीह मोड़ स्थित संजय शर्मा के कटर मील में नाइट गार्ड का काम करता था.
वह घटना के दिन शाम करीब साढ़े आठ बजे घर से अपनी बाइक (जेएच09जे-2571) से ड्यूटी जाने के लिये निकला था. गुरुद्वारा के पास एक अन्य बाइक (आरजे20एलएस-8046) के साथ सीधी टक्कर होने की वजह से मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. बताया कि मुकेश का एक पुत्र (10) है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों जोधाडीह मोड़ के रवि पाठक व आइटीआइ मोड़ के सीटू चौबे को हिरासत में रखा है.