अमडीहा की दीपा को मिला आयुष्मान का आशीर्वाद
बोकारो : कैंसर पीड़ित तीन वर्षीय दीपा कुमारी को शुक्रवार को आयुष्मान का आशीर्वाद मिल गया. मतलब उसका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन गया. प्रभात खबर ने शुक्रवार 18 जनवरी 2019 के बोकारो संस्करण के पेज तीन पर अमडीहा की दीपा को चाहिए आयुष्मान का आशीर्वाद शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. दीपा के […]
बोकारो : कैंसर पीड़ित तीन वर्षीय दीपा कुमारी को शुक्रवार को आयुष्मान का आशीर्वाद मिल गया. मतलब उसका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन गया. प्रभात खबर ने शुक्रवार 18 जनवरी 2019 के बोकारो संस्करण के पेज तीन पर अमडीहा की दीपा को चाहिए आयुष्मान का आशीर्वाद शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. दीपा के पिता भागीरथ गोराई ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसे बेटी का आयुष्मान गोल्डन कार्ड मिल गया है.
इसके लिए जिला परिषद संजय कुमार ने रांची में आयुष्मान के अधिकारी से बात की. उन्होंने रांची डीसी को मामले की जानकारी दी. उसके बाद रांची के डीसी राय महिमापत रे ने उसकी बेटी का कार्ड बनाने में काफी मदद की. उनके प्रयास से आयुष्मान कार्ड बन सका है. अब उसकी बेटी का इलाज आसानी से हो सकेगा.