बोकारो : लोस चुनाव की तैयारी को लेकर डीसी-एसपी ने की बैठक

बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल व एसपी कार्तिक एस की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बैठक हुई. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने कहा : चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी को अलर्ट मोड में रह कर कार्य करें. मतदान केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 6:40 AM

बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल व एसपी कार्तिक एस की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बैठक हुई. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने कहा : चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी को अलर्ट मोड में रह कर कार्य करें.

मतदान केंद्रों की तैयारी सबसे महत्वपूर्ण है. सभी मतदान केंद्रों को अभी से ही दुरुस्त किया जाये, ताकि चुनाव के दौरान पोलिंग कराने वाले अधिकारी, सुरक्षाकर्मी व अन्य लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने इस संबंध में 31 जनवरी तक प्रत्येक बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय आदि सुविधा की भौतिक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

बैठक में डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, सीआरपीएफ कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह, चास एसडीओ सतीश चन्द्रा, बेरमो (तेनुघाट)एसडीओ प्रेम रंजन , उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन, मुख्यालय डीएसपी पुनम मिंज, सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन, सीसीआर डीएसपी एस रजक, ट्राफिक डीएसपी आनंद ज्योति मिंज , कार्यपालक दंडाधिकारी दिलीप टुडू सहित सभी बीडीओ,सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे.

जनता मिलन में 27 लोगों ने सुनायी अपनी समस्या
बोकारो. डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में जनता मिलन का आयोजन किया. इस दौरान लगभग 27 लोगों ने अपनी समस्या उपायुक्त को सुनायी. इस पर डीसी ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए आवेदन को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया. मिलने वालों में बांसतोड़ा, छाताटांड़ निवासी अताउल अंसारी ने अपने निजी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की. डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए आवेदन अग्रसारित किया.
कुर्रा के बारपोखर निवासी वशिष्ट महतो ने उनकी पुत्री के मृत्यु उपरांत उनके द्वारा संचालित बचत खाते की राशि का भुगतान करने के लिए आवेदन दिया. इस मामले में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए आवेदन अग्रसारित किया. इस प्रकार मिलने वालों में इंताफ अंसारी, रेहाना बानो, सावित्री देवी, सुधीर कुमार, भरत महतो, ललिता देवी व महेश सिंह आदि शामिल थे.
जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने को लेकर बैठक
बोकारो. मंगलवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में बालू घाट व पत्थर उत्खनन के लिए जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार किये जाने से संबंधित बैठक हुई. डीसी ने कहा : एनजीटी द्वारा जिला पर्यावरणीय समाघात प्राधिकरण (डीइआइएए) की वैधता समाप्त किये जाने के कारण जिला स्तरीय सर्वेक्षण रिपोर्ट पर अंतिम अनुमोदन नहीं लिया जा सका.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगली बैठक में पत्थर व बालू उत्खनन के लिए डीएसआर पर अनुमोदन प्राप्त कर लिया जायेगा. बैठक में चास एसडीओ सतीश चंद्रा, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ प्रेमरंजन, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version