दुधमुंही बच्ची को गोद में लेकर मां ने लगायी आग, महिला की मौत , बच्ची की हालत नाजुक
फुसरो : शुक्रवार सुबह बेरमो थाना क्षेत्र के घुटियाटांड़ कॉलोनी निवासी रितेश ठाकुर की 26 वर्षीय पत्नी अर्चना देवी ने अपनेदुधमुंहीबच्ची को गोद मे लेकर किरोसिन डालकर आग लगा ली. घटना में अर्चना की मौत हो गयी. जबकि बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बोकारो स्थित बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में […]
फुसरो : शुक्रवार सुबह बेरमो थाना क्षेत्र के घुटियाटांड़ कॉलोनी निवासी रितेश ठाकुर की 26 वर्षीय पत्नी अर्चना देवी ने अपनेदुधमुंहीबच्ची को गोद मे लेकर किरोसिन डालकर आग लगा ली. घटना में अर्चना की मौत हो गयी. जबकि बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बोकारो स्थित बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में बच्ची भी लगभग 90 फीसदी जल गयी है, बच्ची की स्तिथ नाजुक बनी हुई है.
घरवालों ने बताया कि अर्चना घर के पीछे का दरवाजा बंद करके केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली. बताया जाता है कि मृतक महिला अर्चना का मायके औरंगाबाद है, जिनका विवाह लगभग ढाई वर्ष पूर्व घुटियाटांड कॉलोनी निवासी रितेश ठाकुर से हुई है. रितेश और अर्चना की यह पहली बच्ची है.
घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुड़ी है.
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक अर्चना का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, चीकू सिंह सहित कई लोग पहुंच कर घटना की जानकारी लिया.