बोकारो : विस्थापितों के अधिकार के लिए आंदोलन करेगा झारखंड विकास मोर्चा : डॉ प्रकाश सिंह

बोकारो : नरकरा (बालीडीह) में शनिवार को कला संस्कृति मेला का आयोजन हुआ. सामूहिक नृत्य,फुटबॉल, दौड़ समेत कई प्रतियोगिताएं हुई. बतौर मुख्य अतिथि जेवीएम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश ने कहा : बोकारो एक ऐसा जिला है, जहां के 19 गांव न तो पंचायत में शामिल हैं और न ही शहर में. दशकों से मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 6:33 AM

बोकारो : नरकरा (बालीडीह) में शनिवार को कला संस्कृति मेला का आयोजन हुआ. सामूहिक नृत्य,फुटबॉल, दौड़ समेत कई प्रतियोगिताएं हुई. बतौर मुख्य अतिथि जेवीएम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश ने कहा : बोकारो एक ऐसा जिला है, जहां के 19 गांव न तो पंचायत में शामिल हैं और न ही शहर में. दशकों से मांग करने के बाद भी विस्थापितों की मांग पर विचार नहीं किया गया. 50 हजार की आबादी मूल सुविधा से भी वंचित है.

डॉ सिंह ने कहा : बोकारो में सत्ताधारी दलों के राजनीतिक शून्यता के कारण लोग वर्षों से ठगे जा रहे है. हर बार विस्थापित कल्याण के वादों से जनप्रतिनिधि सत्ता के शिखर तक पहुंचते हैं. सत्ता मिलने के बाद वादा भूल जाते हैं. कहा : पिछले चुनाव के दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री ने विस्थापितों को बीएसएल में नियोजन सहित सभी समस्या निराकरण का वादा किया था.

लेकिन, चुनाव जीतने के बाद एक भी काम विस्थापितों के हक में नहीं किया गया. विस्थापितों को छला गया है. विस्थापितों की समस्या निराकारण की मांग पर जेवीएम जोरदार आंदोलन करेगा. मौके पर सुंदेश्वर मुंडा, रामलाल सोरेन, जीवन मांझी, चैतन हांसदा, चेतलाल मांझी, मंगल मुर्मू, शंकर मांझी, महावीर, भानू, बीके किस्कू, जय नारायण मरांडी, मनोज मुर्मू, नंदू मरांडी, प्रसाद मांझी, मंतोष सोरेन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version