झारखंड : एक लाख का इनामी नक्सली बिहारी माझी गिरफ्तार
नागेश्वर गोमिया : बोकारो जिला की पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली बिहारी माझी उर्फ बिहारी महतो उर्फ बाबूलाल मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि बिहारी एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह दस्ते […]
नागेश्वर
गोमिया : बोकारो जिला की पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली बिहारी माझी उर्फ बिहारी महतो उर्फ बाबूलाल मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि बिहारी एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह दस्ते का सदस्य है. वह दुर्योधन महतो दस्ता के साथ चलने वाला नक्सली है. बोकारो के एसपी कार्तिक एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : चास के मेयर भोलू पासवान को जेल, कांग्रेस नेता मनोज राय भी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बिहारी को गोमिया प्रखंड स्थित जगेश्वर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र लालगढ़ व टूटी झरना के बीच जंगल से पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक, बिहारी टूटी झरना ग्राम का रहने वाला है. पुलिस को 27 जनवरी को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सड़क निर्माण कर रही कंपनी से लेवी वसूलने के लिए बिहारी क्षेत्र में आया हुआ है.
इसी सूचना के आधार पर बेरमो अनुमंडल के एसडीपीओ आर राम कुमार ने एएसपी (अभियान) उमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने CRPF एवं SAT के जवानों के साथ मिलकर छापामारी की और इस इनामी नक्सली को धर दबोचा.
लालगढ़ व टूटी झरना के बीच जंगल से गिरफ्तार इस दुर्दांत नक्सली के खिलाफ बोकारो जिला के विभिन्न थाना में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इसकी गिरफ्तारी से दुर्योधन महतो के बारे में ठोस सुराग मिल सकते हैं.